Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा शो में आज होगा बहुत बड़ा ट्विस्ट, घर छोड़ेगी मालती देवी और समर-डिंपी होंगे खुश, साथ ही...
Anupamaa Upcoming Twist: There will be a big twist in Anupama show today, Malti Devi will leave the house and Samar-Dimpy will be happy, also... Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा शो में आज होगा बहुत बड़ा ट्विस्ट, घर छोड़ेगी मालती देवी और समर-डिंपी होंगे खुश, साथ ही...




Anupamaa Written Update:
नया भारत डेस्क : अनुपमा शो में रोज कुछ न कुछ ट्विस्ट आता रहता है। यही वजह है कि यह शो हमेशा टॉप पर बना रहता है। बीते एपिसोड में देखने को मिला कि डिंपी ने घर में अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सुना दी है और सभी लोग खुश हैं, उधर मालती देवी ने बा के साथ हुई बहस के बाद घर छोड़ दिया है। सभी लोग डिंपी और समर पर प्यार लुटाते हैं और पूरा घर खुशियां मना रहा है। फिर अनुपमा डिंपी और समर को समझाती है कि इस राह में बड़ी मुश्किलें आएंगी लेकिन इसकी मंजिल बहुत खूबसूरत होगी। (Anupamaa Written Update)
अनुपमा और अनुज दोनों खुशी मानाएंगे
शो में आगे दिखाया जाएगा कि समर और डिंपी दोनों अपने बेडरूम में होते हैं और समर डिंपी पर प्यार लुटा रहा होता है, वह कहता है कि मैं अपनी बेबी को किसी चीज की कमी नहीं होने दूंगा। वह पिता बनने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहा होता है, तभी समर का फोटो फ्रेम दीवार से टूटकर गिर पड़ेगा और दोनों घबरा जाते हैं। उधर अनुपमा समर की फोटो देखकर खुशी के मारे रोने लग जाएगी और अनुज इसे रिकॉर्ड कर लेता है। अनुपमा और अनुज दोनों समर की बात करते हुए खुशी मनाते नजर आएंगे। तभी अनुज भी अनुपमा से कहता है कि तुम भी बेबी प्लानिंग कर लो। (Anupamaa Written Update)
मालती देवी की चिट्ठी
तभी अनुपमा को लगता है कि वो बस हवा में उड़ने लगे। जिसके बाद बा का फोन आता है कि मालती देवी घर छोड़कर चली गई। मालती देवी जाने से पहले अनुपमा के लिए चिट्ठी छोड़कर जाती है, जिसमें वह अनुपमा का शुक्रिया करती है क्योंकि उसकी वजह से वह अपने बेटे से मिल पाई। मालती देवी चिट्ठी में काफी कुछ लिखती है, जिससे सभी लोग इमोशनल हो जाते हैं। अब मालती देवी के जाने के बाद सभी लोग नॉर्मल हो जाते हैं। बा अब घर में बंटवारा भी नहीं चाहती। वो डिंपी को दोबारा घर का हिस्सा बना लेती है। (Anupamaa Written Update)