Bastar The Naxal Story : कल CRPF और पुलिस के जवानों की मौजूदगी में लॉन्च होगा 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का गाना 'वंदे वीरम', इस दिन रिलीज होगी मूवी...
Bastar The Naxal Story: The song 'Vande Veeram' of 'Bastar: The Naxal Story' will be launched tomorrow in the presence of CRPF and police personnel, the movie will be released on this day... Bastar The Naxal Story : कल CRPF और पुलिस के जवानों की मौजूदगी में लॉन्च होगा 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का गाना 'वंदे वीरम', इस दिन रिलीज होगी मूवी...




Bastar The Naxal Story :
नया भारत डेस्क : 'द केरल स्टोरी' की पूरी टीम एक बार लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' का टीलर और ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर लोगों में बड़ी एक्साइटमेंट देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर बज को देखकर लग रहा है कि दर्शक बेसबरी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म का पहला गाना रिलीज करने के लिए मेकर्स ने एक खास तरीका खोजा है। (Bastar The Naxal Story)
CRPF और पुलिस के जवानों के साथ सॉन्ग लॉन्च
हाल ही में एक दिलचस्प अपडेट सामने आई है, जिसमें 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' के मेकर्स ने बताया है कि फिल्म का पहला गाना वंदे वीरम को उनके द्वारा 11 मार्च 2024 को रिलीज करने का इरादा है। लॉन्च इवेंट मुंबई में CRPF और पुलिस के जवानों के साथ प्लान किया गया है। इवेंट में सिर्फ गाना ही लॉन्च नहीं होगा, बल्कि विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन, और अदा शर्मा के साथ -साथ बाकी कास्ट और क्रू मिलकर CRPF और पुलिस के जवानों को सम्मानित करेंगे। (Bastar The Naxal Story)
सैनिकों की बहादुरी का सम्मान
फिल्म मेकर्स का यह एप्रोच तारीफ करने योग्य है, क्योंकि वे आम तौर पर किए जाने वाले लॉन्च इवेंट से अलग जाकर, कुछ नया करते हुए गाने को CRPF और पुलिस के जवानों के साथ लॉन्च करने का कदम उठा रहे हैं। यह फिल्म जो सैनिकों की बहादुरी का जश्न मनाती है, उसके मेकर्स ने गाने को एक ऐसे थीम के साथ लॉन्च करने का फैसला किया है, जो फिल्म के विषय और मुद्दे के साथ अच्छे से मेल खाती है। (Bastar The Naxal Story)
15 मार्च को होगी रिलीज
विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हैं और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Bastar The Naxal Story)