Priyanka Pandit Painful Story : इस मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस की 1 फेक MMS ने बर्बाद किया पूरा करिअर, अब ये काम करने के लिए है मजबूर...
Priyanka Pandit Painful Story: 1 fake MMS of this famous Bhojpuri actress ruined her whole career, now she is forced to do this work... Priyanka Pandit Painful Story : इस मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस की 1 फेक MMS ने बर्बाद किया पूरा करिअर, अब ये काम करने के लिए है मजबूर...




Priyanka Pandit Painful Story :
नया भारत डेस्क : बहुत से एक्टर-एक्ट्रेस का MMS social मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है, और उनका करिअर भी इस वजह से बर्बाद हो जाता है. भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रियंका पंडित का एक कथित एमएमएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे एक्ट्रेस ने फेक बताया था, लेकिन उस एक फेक एमएमएस की वजह से प्रियंका को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है या ये कह लें कि उनका बना बनाया पूरा फिल्मी करिअर बर्बाद हो गया. (Priyanka Pandit Painful Story)
पिछले साल मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) काफी सुर्खियों में थीं, क्योंकि उनका एक कथित एमएमएम (MMS) वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था. इस वीडियो क्लिप के वायरल होते ही प्रियंका का करिअर खतरे पर आ गया था, जबकि प्रियंका ने साफ तौर पर कहा था कि ये एक फेक एमएमएस वीडियो है, लेकिन इस एक फेक वीडियो ने उनका पूरा करिअर बर्बाद कर डाला. (Priyanka Pandit Painful Story)
हाल ही में, मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में प्रियंका ने खुलकर अपने इस विवाद पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि उन्होंने बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया था, जिसके बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल सी गई है. प्रियंका पिछले एक सालों से भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हो गई हैं. अगर आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालेंगे तो भगवान कृष्ण के प्रति उनका भाव आपको साफतौर पर नजर आ जाएगा. दरअसल, जब से उनका फेक एमएमएस सामने आया, तब से उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया था. (Priyanka Pandit Painful Story)
फिल्मों में काम न मिलना, करिअर का बर्बादी की ओर जाना… इन सब से तंग आकर प्रियंका ने भगवान का सहारा लिया, और आज वह पहले से काफी मजबूत नजर आ रही हैं और उनका हौसला भी पहले से काफी बढ़ चुका है. भगवान के शरण में आने के बाद प्रियंका को शांति मिली है. भगवान की शरणों में आने के बाद प्रियंका ने एक बार फिर से भोजपुरी फिल्मों में एंट्री मारी, और वो भी पूरे जोश के साथ. प्रियंका की इस फिल्म का नाम ‘बहनोई जी’ है. बता दें, प्रियंका भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. प्रियंका ने अपने करिअर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अपनी शानदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में भी सफल रही हैं. (Priyanka Pandit Painful Story)