Maruti Suzuki Jimny vs Mahindra Thar: मारुति की जिम्नी से होगा महिंद्रा की थार का मुकाबला, जानें कौन सी एसयूवी का पलड़ा होगा भारी...

Maruti Suzuki Jimny vs Mahindra Thar: Mahindra's Thar will compete with Maruti's Jimny, know which SUV will have the upper hand...Maruti Suzuki Jimny vs Mahindra Thar: मारुति की जिम्नी से होगा महिंद्रा की थार का मुकाबला, जानें कौन सी एसयूवी का पलड़ा होगा भारी...

Maruti Suzuki Jimny vs Mahindra Thar: मारुति की जिम्नी से होगा महिंद्रा की थार का मुकाबला, जानें कौन सी एसयूवी का पलड़ा होगा भारी...
Maruti Suzuki Jimny vs Mahindra Thar: मारुति की जिम्नी से होगा महिंद्रा की थार का मुकाबला, जानें कौन सी एसयूवी का पलड़ा होगा भारी...

Maruti Suzuki Jimny vs Mahindra Thar :

 

नया भारत डेस्क : ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित मॉडल Maruti Jimny को लॉन्च किया था. महिंद्रा थार भारत में मिलने वाली सबसे पावरफुल एसयूवी मानी जाती है. यह कई सालों से महिंद्रा के लिए एक पॉपुलर मॉडल है. इसकी 4-व्हील ड्राइव क्षमता के चलते इसे किसी भी तरह के रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है. महिंद्रा ने हाल ही में इसका एक 2-व्हील ड्राइव वर्जन भी लॉन्च किया है, जो ज्यादा किफायती है. साफ शब्दों में कहें तो महिंद्रा थार का देश में काफी क्रेज है. इसकी रोड प्रेजेंस काफी लाजवाब है, लेकिन अब इस पावरफुल एसयूवी को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने भी कमर कस ली है. (Maruti Suzuki Jimny vs Mahindra Thar)

महिंद्रा थार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं, मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमतों को अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत भी 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है.

महिन्द्रा थार तीन इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) में उपलब्ध है. वहीं, मारुति सुजुकी जिम्नी सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (105पीएस/134.2एनएम) के साथ आएगी. (Maruti Suzuki Jimny vs Mahindra Thar)

थार में सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है जबकि 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है. वहीं, जिम्नी में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है. जिम्नी में आईडल इंजन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन भी है.

महिंद्रा थार में फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव, दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं. वहीं, मारुति सुजुकी जिम्नी में लो-रेश्यो गियरबॉक्स के साथ फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) सिस्टम ही उपलब्ध है. (Maruti Suzuki Jimny vs Mahindra Thar)

थार में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और डिजिटल एमआईडी वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. (Maruti Suzuki Jimny vs Mahindra Thar)