Skin Care Routine: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ये ऑयल हैं कमाल, रोजाना सोने से पहले करें मसाज,दमक उठेगी स्किन...
Skin Care Routine: These oils are amazing to get glowing skin, massage daily before sleeping, skin will glow... Skin Care Routine: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ये ऑयल हैं कमाल, रोजाना सोने से पहले करें मसाज,दमक उठेगी स्किन...




त्वचा पर नारियल तेल लगाने के फायदे
नारियल का तेल लौरिक एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. इसके अलावा यह त्वचा पर किसी मॉइश्चराइजर की तरह ही काम करता है और त्वचा को नमी प्रदान करने में कारगर साबित होता है. इस तेल को रात में सोने से पहले लगाया जाए तो यह स्किन रिपेयर (Skin Repair) करता है. इसे लगाने का सबसे आसान तरीका है कि रात में मुंह धोकर नारियल के तेल की कुछ बूंदे हाथ में लें और चेहरे पर मलें. इसमें पाए जाने वाले विटामिन ई के गुण त्वचा को निखारने और एजिंग की प्रक्रिया को कम करने में भी काम आते हैं. (Skin Care Routine)
मिलते हैं एंटी-एजिंग गुण
त्वचा को नारियल के तेल से एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं. चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां और लकीरें नजर आने लगें तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. इससे स्किन हेल्दी दिखने लगती है और पहले से कई ज्यादा जवां भी बनती है. (Skin Care Routine)
कटी-फटी त्वचा पर असरदार
चेहरे पर कई बार मौसम बदलने से या फिर नमी की कमी से सफेद निशान नजर आने लगते हैं. जरूरत से ज्यादा ड्राइनेस के कारण स्किन कटी-फटी दिखने लगती है. ऐसे में नारियल का तेल चेहरे पर लगाया जा सकता है. रात में तेल लगाकर सोएंगे और सुबह देखेंगे तो स्किन खिंची-खिंची महसूस नहीं होगी और चमक बरकरार रहेगी. (Skin Care Routine)
स्किन का रूखापन होता है दूर
ड्राई स्किन (Dry Skin) के लिए नारियल का तेल किसी चमत्कार से कम साबित नहीं होता. इस तेल के फैटी एसिड्स रूखी त्वचा पर नमी की परत चढ़ा देते हैं जिससे त्वचा तो प्राकृतिक हाइड्रेनशन मिलता रहता है. इससे स्किन पहले से कई ज्यादा मुलायम, कोमल और खिली-खिली नजर आती है. (Skin Care Routine)