7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई एक बड़ी खुशखबरी! DA में हो गई बढ़ोतरी, मार्च में मिलेंगे 90,000 रुपये, यहाँ देखे....
7th Pay Commission DA Hike: A big good news for central employees! DA hiked, will get Rs 90,000 in March, see here.... 7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई एक बड़ी खुशखबरी! DA में हो गई बढ़ोतरी, मार्च में मिलेंगे 90,000 रुपये, यहाँ देखे....




7th Pay Commission DA Hike :
नया भारत डेस्क : होली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) और पेंशनर्स को सरकार जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने वाली है. कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. कर्मचारी अपने डीए में इजाफे का इंतजार कर रहे हैं. डीए और डीआर में ये बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 यानी पहली छमाही के लिए होगी. सरकार कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का एरियर जोड़कर भुगतान कर सकती है. हालांकि, डीए में कितनी फीसदी का इजाफा होगा, इसको लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. (7th Pay Commission DA Hike)
माना जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी तक का इजाफा कर सकती है. अगर इतनी बढ़ोतरी होती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा. इस इजाफे के बाद कर्मचारियों की सैलरी में भी जोरदार इजाफा होगा. सरकार हर छह महीने पर कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है. महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है. (7th Pay Commission DA Hike)
कितनी बढ़ सकती है सैलरी?
7th Pay Commission की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों के डीए में इजाफा होने के बाद में अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 30,000 रुपये है तो उसकी ग्रॉस सैलरी में करीब 10800 रुपये का इजाफा हो सकता है. वहीं, सचिव लेवल की बात करें तो इसमें कर्मचारियों की सालाना सैलरी में 90,000 रुपये या फिर इससे भी ज्यादा का इजाफा हो सकता है. (7th Pay Commission DA Hike)
पेंशन में भी होगा इजाफा
इसके साथ ही डीआर में इजाफा होने से कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ेतरी होने जा रही है. पेंशनर्स के डीआर 42 फीसदी होता है तो इन लोगों को हर महीने 14868 रुपये मिलेंगे. यह फायदा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को होगा. (7th Pay Commission DA Hike)
2 महीने का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च की सैलरी में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का पेमेंट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी महीने का पसा एरियर के रूप में मिलेगा. अगर आपकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो इस हिसाब से आपके डीए में 720 रुपये प्रति माह का इजाफा होगा. वहीं, जब आपको 2 महीने का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा तो आपके खाते में 1440 रुपये ज्यादा आएंगे. (7th Pay Commission DA Hike)
महंगाई के हिसाब से बढ़ता है डीए
श्रम मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर ही डीए की कैलकुलेशन की जाती है. देश में महंगाई किस हिसाब से बढ़ रही है. उसी हिसाब से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है. (7th Pay Commission DA Hike)