Samsung Galaxy M14 : मात्र 10 हज़ार में मिल रहा है सैमसंग के 14,990 रुपये वाला फ़ोन, यहाँ से करें खरीददारी...
Samsung Galaxy M14: Samsung's phone worth Rs 14,990 is available for just Rs 10 thousand, buy from here... Samsung Galaxy M14 : मात्र 10 हज़ार में मिल रहा है सैमसंग के 14,990 रुपये वाला फ़ोन, यहाँ से करें खरीददारी...




Samsung Galaxy M14 :
नया भारत डेस्क : इस साल सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल बस अब आने ही वाली हैं। हर साल की तरह Amazon और Flipkart दशहरा, दिवाली जैसे त्योहारों के आने से ठीक पहले अपनी सेल लेकर आते हैं, जिसमें गैजेट्स से घर के सजावट के सामान तक, सभी पर भारी छूट मिलती हैं। 2023 की भी सबसे बड़ी Amazon Great Indian Festival Sale और Flipkart Big Billion Days Sale बस शुरू ही होने वाली हैं। दोनों वेबसाइट अपनी अपनी सेलों की शुरुआत 8 अक्टूबर से कर रहे हैं। आइये ये सेल कब हैं और इनमें आप कितना डिस्काउंट पा सकते हैं, ये सभी बातें जानते हैं। (Samsung Galaxy M14)
सेल के दौरान Samsung Galaxy M14 पर भारी छूट मिलने वाली है और जिन यूजर्स का बजट लगभग 10,000 रुपये है, वे कम कीमत पर 5G फोन खरीद पाएंगे क्योंकि इसकी ओरिजिनल कीमत 14,990 रुपये है। अमेजन सेल 8 अक्टूबर से शुरू होगी, लेकिन जिन यूजर्स के पास अमेजन प्राइम मेंबरशिप है, वे एक दिन पहले ही सेल का लाभ उठा सकेंगे। (Samsung Galaxy M14)
Amazon दिवाली सेल के दौरान Samsung Galaxy M14 पर भारी छूट मिलेगी
इवेंट के टीजर पेज के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी M14 रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 5G फोन की प्रभावी कीमत 10,490 रुपये होगी। इससे यह सबसे सस्ता 5G फोन बन जाएगा और लोगों को बजट कीमत पर 5G फोन खरीदने का मौका मिलेगा। लेकिन हमारा मानना है कि डील में कुछ फ्लैट छूट के अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल होंगे। (Samsung Galaxy M14)
सैमसंग गैलेक्सी M14 अमेजन पर 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। यह 15,000 रुपये से कम कीमत में सबसे अच्छे 5G फोन में से एक है और लोगों को एक ऑल-राउंडर अनुभव मिलेगा। कीमत के हिसाब से कैमरा वाकई अच्छा है और डिवाइस बुनियादी काम भी बहुत अच्छे से कर सकता है।वहीं वनप्लस 11 5G की कीमत अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान प्रभावी रूप से 49,999 रुपये होगी, जो कि इसकी मूल कीमत 56,999 रुपये से कम है। (Samsung Galaxy M14)