UPI Payment : UPI से पेमेंट करना हुआ अब और भी आसान! शुरु होने जा रही नई सुविधा, जान ले इस खास फीचर के बारे में...
UPI Payment: Making payment through UPI has now become even easier! A new facility is going to be launched, know about this special feature... UPI Payment : UPI से पेमेंट करना हुआ अब और भी आसान! शुरु होने जा रही नई सुविधा, जान ले इस खास फीचर के बारे में...




UPI Payment :
नया भारत डेस्क : यूपीआई के इस्तेमाल ने लेनदेन को काफी आसान बना दिया है। इसके साथ में यूपीआई से पेमेंट करने का अंदाज बदलने जा रहा है। इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन को अपनी लेग्वेज में यूपीआई पेमेंट करने के लिए कह सकेंगे। दरअसल देश की सरकारा के समर्थन वाला ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लेग्वेज प्लेटफॉर्म भाषिनी, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के भीतर वॉयस बेस्ड सर्विस को शुरु करने के लिए तैयार हैं। इसका उद्देश्य UPI पेमेंट को ज्यादा आसान और यूजर फ्रेंडली बनाना है। (UPI Payment)
वॉयस कमांड के द्वारा करें ट्रांजैक्शन
खबरों के अनुसार, NPCI में ऐड हो रही इस नई सुविधा के द्वारा यूजर्स को वॉयस कमांड के द्वारा बैंक बैलेंस की जांच, B2B ट्रांसफर बिजली भुगतान और फास्टैग रिचार्ज समेत काफी तरह के ट्रांजैक्शन की परमीशन देगी। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, भाषिनी के CEO अमिताभ नाग ने कहा कि हम डिजिटल और लेटरेसी गैप को पाटना चाहते हैं तो हमारे लिए ट्रांजैक्शन को काफी सुविधाजन बनाना जरुरी है। (UPI Payment)
नाम ने इस उद्देश्य को पाने के लिए पीएम किसान स्कीम के लिए NPCI और किसान बॉट जैसे पहल के महत्व पर जोर दिया है। इसके लेकर RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास की हेलों की अनाउंसमेंट के अनुसार है। UPI का टारगेट ऐप्स, टेलीकॉम कॉल और IOT डिजाइस समेत अलग-अलग प्लेटफॉर्म इनेबल UPI PAYMENT को काफी सक्षम बनाना है। UPI से ट्रांजैक्शन में लगातार तेजी का रुझान देखा गया है। (UPI Payment)
क्या है भाषिनी
ये एआई के भाषा आधारित ट्रांसलेशन के रूप में काम करता है, जिसे वॉयस बेस्ड इंटरैक्शन समेत देश की भाषाओं में इंटरनेट और डिजिटल सर्विस तक आसान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा भाषिनी इंटरैक्शन समेत देश की भाषाओं में इंटरनेट और डिजिटल सर्विस को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा भाषिनी, भारतीय MSMI, स्टार्टअप और इनोवेटर्स के द्वारा इस्तेमाल करने के लिए एआई और एनएलपी को पब्लिक रूप से पेश करने का प्रयास है। (UPI Payment)