Nothing Ear 2 : मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है ये खास डिज़ाइन वाला ईयरबड, लुक इतना कमाल है कि हर कोई पूछेगा...
Nothing Ear 2: This specially designed earbud is creating panic in the market, the look is so amazing that everyone will ask... Nothing Ear 2 : मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है ये खास डिज़ाइन वाला ईयरबड, लुक इतना कमाल है कि हर कोई पूछेगा...




Nothing Ear 2 :
नया भारत डेस्क : नथिंग ईयर (2) को भारत में 22 मार्च को लॉन्च कर दिया है, खास बात ये है कि लॉन्च से पहले आने वाले ऑडियो प्रोडक्ट के बारे में कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई थी. कंपनी ने अपने इस वायरलेस ईयरबड्स की कुछ फीचर्स की भी पुष्टि की है और अब नथिंग ईयर (2) की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो गई थी. पता चला है कि इस ईयरफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी. (Nothing Ear 2)
स्लैशलीक्स के मुताबिक, नथिंग ईयर (2) भारत में 9,999 रुपये या 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जाएगा. बता दें कि नथिंग ईयर (1) को देश में 6,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था. ऐसे में अगर लीक हुई कीमत सही निकलती है तो इसका मतलब है कि कंपनी ने नई जनरेशन की कीमत में करीब 3,000 रुपये या 4,000 रुपये की बढ़ोतरी कर रही है. (Nothing Ear 2)
स्पेसिफिकेशंस भी आए सामने
कंपनी ने अब तक इस बात की पुष्टि की है कि नथिंग के वायरलेस ईयरबड्स में LHDC 5.0 का सपोर्ट होगा, जिसका मतलब है कि यूजर्स हाई-रेज ऑडियो का लुत्फ उठा सकेंगे. TWS ईयरफोन को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग दी गई है. अफवाहों और लीक रिपोर्ट की मानें तो नथिंग ईयर (2) में एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया जाएगा. इसमें 11.6mm ड्राइवर होने की बात कही गई है, जो कि ईयर (1) के साथ भी आता है. (Nothing Ear 2)
कहा जा रहा है कि ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर छह घंटे तक चल सकता है. चार्जिंग केस के साथ यूजर्स को कथित तौर पर 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी. हालिया लीक रिपोर्ट से मालूम हुआ कि नया एडिशन नथिंग ईयर (1) के समान डिजाइन को स्पोर्ट करेगा. रेंडर से मालूम हुआ है कि नथिंग ईयर (2) में सेमी-ट्रांसपेरेन्ट डिजाइन के साथ एक कॉम्पैक्ट स्क्वायर केस होगा. (Nothing Ear 2)