CG- छात्रा की मौत: तेज रफ़्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी छात्रा को रौंदा...छात्रा की मौक़े पर मौत...

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची का जिंदगी छीन लिया। जहाँ सड़क किनारे खड़ी चौथी क्लास की बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। CG- Death of a girl student: A speeding truck ran over a girl student standing on the roadside

CG- छात्रा की मौत: तेज रफ़्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी छात्रा को रौंदा...छात्रा की मौक़े पर मौत...
CG- छात्रा की मौत: तेज रफ़्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी छात्रा को रौंदा...छात्रा की मौक़े पर मौत...

CG- Death of a girl student: A speeding truck ran over a girl student standing on the roadside

पेंड्रा गौरेला मरवाही 22 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची का जिंदगी छीन लिया। जहाँ सड़क किनारे खड़ी चौथी क्लास की बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मासूम बच्ची का मौके पर ही मौत हो गयी। घटना मरवाही थाना इलाके के दानीकुंडी गाँव का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बच्ची सोभाक्षी कक्षा चौथी की छात्रा थी। जो स्कुल से वापस घर लौटने के बाद अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ी थी। उसी तेज रफ्तार ट्रक आया और बच्ची को अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।

 

वहीं पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर मासूम बच्ची के मौत के बाद परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। वहीं गाँव में मातम पसर गया।