एक ही दिन मे 04 स्थाई एवम 18 गिरफ्तारी वारण्ट तामील ।   देश एवम राज्य के अलग अलग शहरो से किया गया फरार वारंटियों को गिरफ्तार 

एक ही दिन मे 04 स्थाई एवम 18 गिरफ्तारी वारण्ट तामील ।    देश एवम राज्य के अलग अलग शहरो से किया गया फरार वारंटियों को गिरफ्तार 

 

 

 कवर्धा, थाना सहसपुर लोहारा, पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनीष ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश पर न्यायालय से प्राप्त वर्षो से फरार स्थायी वारण्टो की तामीली हेतु निर्देश प्रापत हुए है जिसके पालन मे थाना स0लोहारा द्वारा वर्षो से फरार स्थायी वारंटियों एवं गिरफ्तारी वारण्ट के तामीली हेतु राज्य के अलग अलग शहरो बिलासपुर, रायपुर, मुगेली व दीगर राज्य मण्डला मध्यप्रदेश टीम भेजकर स्थायी वारण्टी की पतासाजी की गयी है टीम के द्वारा उत्कृष्ट पुलिसिंग एवं कार्यशैली का परिचय देते हुए एक ही दिन मे 18 गिर0 वारण्ट व 04 स्थायी वारण्ट जिला मुंगेली से स्थायी वारण्टी रोहित पिता पंचराम धतलहरे साकिन चिरौती थाना पथरिया, जिला मण्डला मध्य्रपदेश से नफीज पिता अकील खान उम्र 32 साल साकिन बिरसा थाना बिरसा जिला बालाघाट, जिला रायपुर से मुकेश यादव पिता ऐसराम यादव उम्र 20 साल साकिन गोकुलनगर रायपुर को गिर0 कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया एवम वारंटी रमेश पिता अमृत लाल निवासी दर्रीघाट  का स्थायी वारंट का नियमानुसार न्यायालय से निराकृत कराया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल शर्मा व स्टॉप के सूझबूझ के चलते  वारंटी को पकड़ने में सफलता मिली।

एक ही दिन मे 04 स्थाई एवम 18 गिरफ्तारी वारण्ट तामील । 

 देश एवम राज्य के अलग अलग शहरो से किया गया फरार वारंटियों को गिरफ्तार 

 

 

 कवर्धा, थाना सहसपुर लोहारा, पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनीष ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश पर न्यायालय से प्राप्त वर्षो से फरार स्थायी वारण्टो की तामीली हेतु निर्देश प्रापत हुए है जिसके पालन मे थाना स0लोहारा द्वारा वर्षो से फरार स्थायी वारंटियों एवं गिरफ्तारी वारण्ट के तामीली हेतु राज्य के अलग अलग शहरो बिलासपुर, रायपुर, मुगेली व दीगर राज्य मण्डला मध्यप्रदेश टीम भेजकर स्थायी वारण्टी की पतासाजी की गयी है टीम के द्वारा उत्कृष्ट पुलिसिंग एवं कार्यशैली का परिचय देते हुए एक ही दिन मे 18 गिर0 वारण्ट व 04 स्थायी वारण्ट जिला मुंगेली से स्थायी वारण्टी रोहित पिता पंचराम धतलहरे साकिन चिरौती थाना पथरिया, जिला मण्डला मध्य्रपदेश से नफीज पिता अकील खान उम्र 32 साल साकिन बिरसा थाना बिरसा जिला बालाघाट, जिला रायपुर से मुकेश यादव पिता ऐसराम यादव उम्र 20 साल साकिन गोकुलनगर रायपुर को गिर0 कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया एवम वारंटी रमेश पिता अमृत लाल निवासी दर्रीघाट का स्थायी वारंट का नियमानुसार न्यायालय से निराकृत कराया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल शर्मा व स्टॉप के सूझबूझ के चलते वारंटी को पकड़ने में सफलता मिली।