Sapna Choudhary Dance: सपना के लटके झटके देख ताऊ की जवानी आयी लौट, जमकर लगाए ठुमके, देखिए Video...
Sapna Choudhary Dance: Seeing the tremors of Sapna, Tau's youth returned, danced fiercely, watch the video... Sapna Choudhary Dance: सपना के लटके झटके देख ताऊ की जवानी आयी लौट, जमकर लगाए ठुमके, देखिए Video...




Sapna Choudhary Dance Video:
रियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर सपना की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। सपना का एक-एक डांसिग स्टेप लोगों के दिलों को धड़काने वाला होता है। सपना के गाना सुनते और वीडियो देखते ही बच्चों से लेकर बूढ़े तक झूमने लगते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया में पर सपना चौधारी का पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक ताऊ के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। इस गाने में सपना हरे रंग का सूट पहने नजर आ रही है। उनके आसपास हजारों लोग दिखाई दे रहे हैं और सभी उनके गाने पर झूम रहे हैं। (Sapna Choudhary Dance)
वीडियो में सपना चौधरी 'खड़ी रोड पे वेट करू' (Khadi Road Pe Wait Karu) हरियाणवी गाने पर ठुमके लगा रही हैं। इस गाने में एक ताऊ भी सपना चौधरी के साथ नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह लोगों के बीच बैठे थे लेकिन सपना का डांस देख खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर चढ़ गए। और सपना से मुकाबला करने लगे। सिर पर गमछा, आंखों पे चश्मा और बदन पर स्वेटर पहने ताऊ ने ऐसा डांस दिखाया कि सपना चौधरी भी उन्हें बस देखती ही रह गईं।
ताऊ ने ऐसा डांस किया कि सपना चौधरी को उनके आगे नतमस्तक होना पड़ा। ताऊ का डांस देखकर न सिर्फ सपना ने हार मानी बल्कि डांस देखने आए दर्शक भी ताऊ के ठुमके के दीवाने हो गए थे। (Sapna Choudhary Dance)