Talking parrot : तोते ने अपने मजेदार आवाज में कहा- 'मम्मी', इंटरनेट में खूब छाया ये विडियो...
Talking parrot : The parrot said in his funny voice- 'Mummy', this video is very much in the internet... Talking parrot : तोते ने अपने मजेदार आवाज में कहा- 'मम्मी', इंटरनेट में खूब छाया ये विडियो...




Talking parrot :
आपने अकसर गांव के किसी घर में कोई तोता देखा होगा तो कई तरह की आवाजें निकालता है और उसे देख हर कोई मोहित हो जाता है। अब फिर से एक तोते का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। यह तोता एक विदेशी तोता है, जो अब हिंदी में बात करता है। वीडियो में एक महिला को मम्मी कहकर संबोधित कर रहा है और साथ ही चाय की डिमांड भी कर रहा है। (Talking parrot )
प्यारा तोता किसी भी अन्य भारतीय बच्चों की तरह एक मम्मी को बुलाने की कोशिश कर रहा है। महिला को भी पीछे से पक्षी को जवाब देते हुए सुना जा सकता है, 'आई बेटा'। फिर तोता उससे दो मिनट से अधिक समय तक हिंदी में बात करता है। (Talking parrot )