Foreigner Sang Bollywood Song : अरिजीत सिंह का 'केसरिया' गाना गाते हुए विदेशी महिला का वीडियो हुआ वायरल, अंदाज़ देख दीवाने हुए लोग- देखें वीडियो...
Foreigner Sang Bollywood Song: Video of foreign woman singing Arijit Singh's 'Kesariya' song went viral, people went crazy after seeing the style - watch the video... Foreigner Sang Bollywood Song : अरिजीत सिंह का 'केसरिया' गाना गाते हुए विदेशी महिला का वीडियो हुआ वायरल, अंदाज़ देख दीवाने हुए लोग- देखें वीडियो...




Foreigner Sang Bollywood Song :
नया भारत डेस्क : ब्रिटेन से लेकर अमेरिका, रूस, जापान और यहां तक कि अफ्रीका में भी लोग हिंदी गाने सुनते और गुनगुनाते रहते हैं. विदेशी लोगों को भले ही हिंदी बोलने नहीं आती, लेकिन हिंदी गाने जरूर सुनकर गाना सीख जाते हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े ऐसे तमाम वीडियोज आपको देखने को मिल जाएंगे, जो भारतीयों का दिल खुश कर देते हैं.
फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी महिला अरिजीत सिंह का एक फेमस गाना गाती नजर आ रही है. उसकी आवाज सुनकर लोग फैन हो गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का गाना ‘केसरिया’ बज रहा है और महिला उसके साथ-साथ गुनगुना रही है. उसकी आवाज बहुत प्यारी है और साथ ही उसने लीरिक्स भी याद किया हुआ है.
देखिए महिला का ये शानदार सिंगिंग वीडियो-