Jim Character In Pathaan : पठान मूवी में John Abraham नहीं बल्कि इस एक्टर को मिला था जिम के किरदार का ऑफर, लेकिन कुछ वजह से एक्टर ने ठुकरा दिया ऑफर, बाद में पड़ा पछताना...

Jim Character In Pathaan: Not John Abraham, but this actor got the offer of Jim's character in Pathan movie, but for some reason the actor rejected the offer, later had to repent... Jim Character In Pathaan : पठान मूवी में John Abraham नहीं बल्कि इस एक्टर को मिला था जिम के किरदार का ऑफर, लेकिन कुछ वजह से एक्टर ने ठुकरा दिया ऑफर, बाद में पड़ा पछताना...

Jim Character In Pathaan : पठान मूवी में John Abraham नहीं बल्कि इस एक्टर को मिला था जिम के किरदार का ऑफर, लेकिन कुछ वजह से एक्टर ने ठुकरा दिया ऑफर, बाद में पड़ा पछताना...
Jim Character In Pathaan : पठान मूवी में John Abraham नहीं बल्कि इस एक्टर को मिला था जिम के किरदार का ऑफर, लेकिन कुछ वजह से एक्टर ने ठुकरा दिया ऑफर, बाद में पड़ा पछताना...

Jim Character In Pathaan : 

 

नया भारत डेस्क : फिल्म ‘पठा’न जिसने इस साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड लेवल पर एक हजार करोड़ रुपए से भी अधिक तक की कमाई की है। फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की जोड़ी काफी पसंद की गई थी। फिल्म में इन दोनों की टकरार काफी ज्यादा पसंद की गई थी। फिल्म में जॉन ने जिम के किरदार से चार चांद लगा दिए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में जिम के किरदार के लिए जॉन अब्राहम पहली चॉइस नहीं थे। (Jim Character In Pathaan)

गली बॉय फ़ेम सिद्धांत चतुर्वेदी आज यानी यानी 29 अप्रैल को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं । वेब सीरिज़ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धांत आज बॉलीवुड के डिमांडिग अभिनेता में से एक बन गए हैं । अब तक उन्होंने 6 फिल्में की हैं, जिनमे से 2 अभी रिलीज़ के लिए तैयार हैं ऐसे में बॉलीवुड हंगामा को सिद्धांत चतुर्वेदी के बारें में ऐसा कुछ पता चला है जो बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म पठान से जुड़ा है । (Jim Character In Pathaan)

सिद्धांत चतुर्वेदी ने ठुकराई पठान

मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड के शाहरुख़ खान की पठान में निगेटिव रोल जीम के किरदार के लिए पहली पसंद जॉन नहीं बल्कि सिद्धांत चतुर्वेदी थे। सिद्धांत पहले भी आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स (बंटी और बबली 2) का हिस्सा रहा चुके हैं। ऐसे में मेकर्स को लगा की सिद्धांत एक अच्छे अभिनेता हैं और पठान में खलनायक की भूमिका के लिए परफ़ेक्ट विकल्प हो सकते हैं। इसके अलावा, वह फ़िज़िकली भी फिट हैं और सबसे बड़ी बात कि वो शाहरुख खान के साथ फ़ाइट सीन में सही लगेंगे। (Jim Character In Pathaan)

इस ऑफर से सिद्धांत जरूर प्रभावित हुए मगर वह करियर के शुरूआती दौर में नेगेटिव की जगह हीरो के रोल में फेमस होना चाहिए। इसलिए काफ़ी सोचा विचार के उन्होंने पठान में खलनायक की भूमिका करने से मना कर दिया। सिद्धांत को लगा की करियर कि शुरुआत में निगेटिव रोल करना सही नहीं है। जिम इसलिए उन्होंने इस आकर्षक ऑफर को ठुकरा दिया। (Jim Character In Pathaan)

इसके बाद जॉन अब्राहम को जिम के रोल के लिए अप्रोच किया गया। उन्होंने इसे स्वीकार किया और अपने प्रदर्शन के लिए अपार प्रशंसा प्राप्त की । 25 जनवरी, 2023 को रिलीज़ हुई पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म बनकर उभरी। (Jim Character In Pathaan)