Pension Hike News : पेंशनर्स की खुशी का ठिकाना नहीं! अब हर महीने मिलेंगे एक्स्ट्रा 23,300 रुपये, बढ़ गई पेंशन, यहाँ देखें पूरी डिटेल...
Pension Hike News: There is no place for the happiness of pensioners! Now you will get extra Rs 23,300 every month, increased pension, see full details here... Pension Hike News : पेंशनर्स की खुशी का ठिकाना नहीं! अब हर महीने मिलेंगे एक्स्ट्रा 23,300 रुपये, बढ़ गई पेंशन, यहाँ देखें पूरी डिटेल...




Pension Hike News :
नया भारत डेस्क : पेंशन पाने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी पेंशन बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं तो राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य सरकार ने सोमवार (20 मार्च, 2023) को एक संशोधन विधेयक पेश किया जिसमें राज्य के पूर्व विधायकों के पेंशन और यात्रा भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव है. विधानसभा में आज संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता, पेंशन (संशोधन) विधेयक पेश किया. (Pension Hike News)
चौबे ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि विधेयक अगले कुछ दिनों में सदन में पारित हो जाएगा. विधानसभा में पेश किए गए विधेयक में पूर्व विधायकों की पेंशन 35 हजार रुपये से बढ़ाकर 58,300 रुपये करने का प्रस्ताव है. विधेयक के अनुसार पूर्व विधायक सदस्यता के अपने पहले कार्यकाल (पांच साल से अधिक कार्यकाल) के बाद हर एक साल के लिए प्रति माह एक हजार रुपये की अतिरिक्त पेंशन पाने का भी हकदार होगा. (Pension Hike News)
35,000 से बढ़कर 58,300 रुपये हुई पेंशन
आपको बता दें छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभ में संशोधिन विधेयक पारित किया है, जिसमें बताया गया है कि पेंशन और यात्रा भत्ता बढ़ाया जा रहा है. विधेयक के मुताबिक, पूर्व विधायकों की पेंशन 35,000 रुपये से बढ़ाकर 58,300 रुपये की जाएगी. (Pension Hike News)
मिलेगी एक्सट्रा पेंशन
विधेयक के मुताबिक पूर्व विधायक अपनी सदस्यता के पहले कार्यकाल (पांच वर्ष से अधिक कार्यकाल) के बाद प्रत्येक एक वर्ष के लिए प्रति माह एक हजार रुपये की अतिरिक्त पेंशन पाने का भी हकदार होगा. (Pension Hike News)
8 लाख से बढ़कर 10 लाख हुआ भत्ता
इसके साथ ही विधेयक में जानकारी मिली है कि इस समय पर रेलवे या फिर हवाई यात्रा के लिए मौजूदा 8 लाख रुपये सालाना के हिसाब से यह भत्ता मिलता है. वहीं, इसे अब बढ़ाकर 10 लाख करने का फैसला लिया गया है. वहीं, पूर्व विधायकों के लिए यह भत्ता 4 लाख से बढ़कर 5 लाख सालाना हो गयाहै. (Pension Hike News)
सरकारी खजाने पर आएगा अतिरिक्त भार
आपको बता दें पूर्व विधायक टेलीफोन भत्ता के लिए 10 हजार रुपये की और Orderly allowance भी 15,000 रुपये मिलेगा. राज्य की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद में सरकार पर करीब 16.96 करोड़ रुपये का एक्सट्रा खर्च आएगा. (Pension Hike News)