Air India : एयर इंडिया दे रहा है सस्ते में हवाई सफ़र का ऑफर, सिर्फ 1470 रुपये में बुक करें डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट, यहाँ जाने डिटेल...

Air India: Air India is offering cheap air travel offer, book domestic flight ticket for just Rs 1470, know details here… Air India : एयर इंडिया दे रहा है सस्ते में हवाई सफ़र का ऑफर, सिर्फ 1470 रुपये में बुक करें डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट, यहाँ जाने डिटेल...

Air India : एयर इंडिया दे रहा है सस्ते में हवाई सफ़र का ऑफर, सिर्फ 1470 रुपये में बुक करें डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट, यहाँ जाने डिटेल...
Air India : एयर इंडिया दे रहा है सस्ते में हवाई सफ़र का ऑफर, सिर्फ 1470 रुपये में बुक करें डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट, यहाँ जाने डिटेल...

Air India Ticket Sale :

 

नया भारत डेस्क : टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने एक धमाकेदार ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर में आप ट्रेन के किराये पर फ्लाइट में सफर कर सकते हैं। एयर इंडिया ने इसके लिए एक विशेष सेल शुरू की है, जो केवल कुछ दिनों के लिए है। टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एयरलाइन इंडस्ट्री में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यह सेल उन्हीं प्रयासों का हिस्सा है। (Air India Ticket Sale)

96 घंटों के लिए शुरू की सेल :

एयर इंडिया ने 17 अगस्त को जारी एक बयान में इस ऑफर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस स्पेशल सेल में घरेलू रूट पर टिकट सिर्फ 1,470 रुपये से शुरू हो रही है। कंपनी की इस सेल में घरेलू रूट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट भी सस्ते में दे रहा है। ये सेल सिर्फ 96 घंटों के लिए है। (Air India Ticket Sale)

टाटा ग्रुप की एयरलाइन के इस ऑफर में आप 1,470 रुपये में घरेलू उड़ानों के लिए वन-वे इकोनॉमी क्लास का टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, घरेलू उड़ानों के लिए बिजनेस क्लास के टिकट 10,130 रुपये से शुरू हो रहे हैं। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी ऐसे ही आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। (Air India Ticket Sale)

ऐप-वेबसाइट से बुकिंग करने पर मिलेगा ज्यादा फायदा :

आप भी एयर इंडिया की इस खास सेल का फायदा उठाकर अपनी भविष्य में घूमने का प्लान कर सकते हैं। इसके लिए अगर आप एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते हैं तो आपसे कोई सर्विस चार्ज नहीं देना होगा। एयर इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न्स सदस्य भी सभी टिकटों पर डबल लॉयल्टी बोनस का फायदा उठा सकते हैं। (Air India Ticket Sale)

इस पीरियड के लिए ले सकते हैं टिकट :

यदि आप किसी रजिस्टर ट्रैवल एजेंट या ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट के माध्यम से टिकट बुक करते हैं, तो भी आपको ऑफर का फायदा मिलेगा, लेकिन आपको सर्विस चार्ज देना होगा। एयर इंडिया की यह स्पेशल सेल आज से शुरू हो गई है और 20 अगस्त रात 11.59 बजे तक खुली रहेगी। इस सेल में आप 1 सितंबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। (Air India Ticket Sale)

स्पाइस जेट की चल रही है सेल :

टाटा की एविएशन कंपनी का खास ऑफर ऐसे वक्त आया है जब स्पाइस जेट की इंडिपेंडेंस डे सेल पहले से ही चल रही है। स्पाइस जेट की सेल भी 20 अगस्त को बंद हो रही है। स्पाइस जेट सेल में 1,515 रुपये के शुरुआती किराये पर टिकट ऑफर कर रहा है और इसके तहत 15 अगस्त 2023 से 30 मार्च 2024 तक टिकट बुक किए जा सकते हैं। (Air India Ticket Sale)