How To Change Photo In Aadhaar Card: आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलें? यहां पढ़िए आसान तरीका, जानिए पूरा डिटेल्स...
How To Change Photo In Aadhar Card: How To Change Photo In Aadhar Card? Read here the easy way, know full details... How To Change Photo In Aadhaar Card: आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलें? यहां पढ़िए आसान तरीका, जानिए पूरा डिटेल्स...




How To Change Photo In Aadhaar Card:
अगर आप अपने आधार कार्ड की तस्वीर से खुश नहीं है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि उनकी आधार कार्ड की तस्वीर अच्छी नहीं है। कई बार आधार कार्ड पर पुराने फोटो के कारण भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप आसानी से आधार कार्ड की तस्वीर को चेंज कर सकते हैं। यह जानने से पहले एक बात ये क्लियर कर दें कि आप खुद से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपने आधार कार्ड की फोटो नहीं बदल सकते हैं. (Change Photo In Aadhaar Card)
आधार कार्ड की फोटो कैसे बदलें :
आधार कार्ड की फोटो बदलने के लिए आपको अपने शहर या गांव के आधार एनरोलमेंट सेंटर जिसे आधार सेवा केंद्र कहते हैं वहां जाना होगा। यहां कंप्यूटर में बैठा व्यक्ति पहले आपसे एक फॉर्म भरवाएगा। जहां आपको अपने आधार से जुडी जानकारी देनी होगी।
इसके बाद वो जानकारी कंप्यूटर में फीड होगी और आपकी उँगलियों का बायोमेट्रिक होगा, और आंख की रेटिना को भी वेरिफाई किया जाएगा। इसके बाद आपकी नई तस्वीर खींची जाएगी जो आपकी नई आधार फोटो बन जाएगी। (Change Photo In Aadhaar Card)
आधार कार्ड की फोटो चेंज करने में कितनी फीस लगती है :
आधार कार्ड से जुडी कोई भी डिटेल, जैसे नाम की स्पेलिंग में गलती, फोटो बदलना, अड्रेस बदलना सभी काम के लिए मात्र 100 रुपए चार्ज लगता है. इसके अलावा कोई आपसे एक रुपए भी ज़्यादा डिमांड करे तो आप UIDAI से इसकी शिकायत कर सकते हैं.
नई वाली फोटो के साथ नया वाला PVC आधार कार्ड पाने के लिए आपको कम से कम एक सप्ताह का इंतज़ार करना होगा, इसके बाद आप 50 रुपए में UIDAI की वेबसाइट में जाकर PVC Aadhaar Card खुद से आर्डर कर सकते हैं (Change Photo In Aadhaar Card)