PM Modi Scheem: मोदी सरकार की ये योजना देगी किसानों मजदूरों को 36,000 रुपये का पेंशन!

PM Modi Scheme: This scheme of Modi government will give pension of Rs 36,000 to farmers and laborers! PM Modi Scheem: मोदी सरकार की ये योजना देगी किसानों मजदूरों को 36,000 रुपये का पेंशन!

PM Modi Scheem: मोदी सरकार की ये योजना देगी किसानों मजदूरों को 36,000 रुपये का पेंशन!
PM Modi Scheem: मोदी सरकार की ये योजना देगी किसानों मजदूरों को 36,000 रुपये का पेंशन!

PM Kisan Maandhan Yojna:

मोदी सरकार ( Modi Government) हर साल छोटे मझोले किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत 6,000 रुपये रुपये ट्रांसफर करती है. जिससे किसान अपने खेती के लिए बीज, उर्वरक खरीद सकें. लेकिन मोदी सरकार ने किसानों के वृद्धा अवस्था की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojna) शुरू किया है जिसमें किसानों को बुढ़ापे में पेंशन मिलता रहेगा. (PM Modi Scheem)

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत सरकार किसानों को 60 साल के उम्र के होने पर कम से कम 36,000 रुपये पेंशन सलाना देती है. जिससे छोटे मझोले किसानों को बुढ़ापे में वित्तीय सकंट से ना जूझना पड़े. (PM Modi Scheem)

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानों को कम से केम 3,000 रुपये का पेंशन हर महीने 60 साल की आयु के बाद मिलता रहेगा. अगर किसान की मृत्यु हो जाती है तो किसान के पति या पत्नी को 50 फीसदी पेंशन की रकम फैमिली पेंशन के तौर पर मिलेगी. फैमिली पेंशन का लाभ केवल पति या पत्नी को ही मिलेगा. (PM Modi Scheem)

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. और उन्हें 60 वर्ष की आयु तक हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये का भुगतान करना होगा होगा. (PM Modi Scheem)

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन का लाभ लेने के लिए किसान के पास 2 हेक्टेयर से कम खेतीहर जमीन होनी चाहिए. लाभार्थी किसान के पास आधार कार्ड के अलावा बचत खाता या फिर पीएम किसान खाता होना चाहिए. (PM Modi Scheem)

छोटे मझोले किसान का कोई ईपीएफ, ईएसआईसी, या फिर एनपीएस खाता नहीं होना चाहिए, तभी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन का लाभ मिलेगा. (PM Modi Scheem)