Jio Recharge Offer 2023 : जिओ का बड़ा धमाका! ₹4 रोज में दे रहा 336 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड फ्री कॉल्स और 5G डेटा, जाने डिटेल...
Jio Recharge Offer 2023: Big bang of Jio! Offering 336 days validity, unlimited free calls and 5G data for ₹4 per day, know details... Jio Recharge Offer 2023 : जिओ का बड़ा धमाका! ₹4 रोज में दे रहा 336 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड फ्री कॉल्स और 5G डेटा, जाने डिटेल...
Jio Recharge Offer 2023 :
नया भारत डेस्क : जियो ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी लगभग 4 रुपये रोज में अपने ग्राहकों को Unlimited 5G Data ऑफर कर रही है वो भी पूरे 336 दिनों के लिए। टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सारे प्रीपेड रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा दिए हैं। इन प्लान्स में अधिक डाटा लाभ से लेकर कम कीमत में अधिक वैलिडिटी वाले प्लान भी शामिल हैं। (Jio Recharge Offer 2023)
यदि आप भी किसी ऐसे ही कम कीमत में लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको जियो के 1559 रुपये वाले प्लान की पूरी डिटेल देंगे। चलिए जानते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं जियो के इस पैसा वसूल प्रीपेड प्लान के बारे में सबकुछ… (Jio Recharge Offer 2023)
4 रुपये रोज में 336 दिनों की वैलिडिटी
दरअसल, हम बात कर रहे हैं जियो के 1559 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में। प्लान में ग्राहकों को पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 4 रुपये के लगभग आएगा। लंबी वैलिडिटी के अलावा, इस प्लना में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 3600 एसएमएस भी मिलते हैं। (Jio Recharge Offer 2023)
इतना ही नहीं, प्लान में 24GB का बल्क डेटा भी मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने का बाद आप 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। लेकिन अच्छा बात यह है कि ग्राहक कंपनी के अनलिमिटेड ट्रू 5G डेटा के लिए एलिजिबल होंगे, यानी एलिजिबल सब्सक्राइबर जियो के Unlimited 5G Data का आनंद ले सकेंगे। (Jio Recharge Offer 2023)
जियो की तरह Airtel के पास भी ऐसा ही मिलता जुलता प्लान है लेकिन थोड़ा महंगा है। दरअसल, Airtel के पास 1799 रुपये का प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, कुल 3600 एसएमएस और 24GB बल्क डेटा शामिल है। प्लान में एडिशिनस बेनिफिट्स के तौर पर अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि यह प्लान एयरटेल के Unlimited 5G Data के लिए एलिजिबल नहीं है। (Jio Recharge Offer 2023)
Sandeep Kumar
