Honor Magic V2 : सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च! 7.92 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी ये जबरदस्त फीचर्स, जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत...
Honor Magic V2: The thinnest foldable phone launch! These great features will be available with 7.92 inch LTPO OLED display, know the specification and price... Honor Magic V2 : सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च! 7.92 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी ये जबरदस्त फीचर्स, जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत...




Honor Magic V2 :
नया भारत डेस्क : ऑनर ने अपने नए फोन Honor Magic V2 को लॉन्च कर दिया है। Honor Magic V2 एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Honor Magic V2 को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Honor Magic V2 महज 9.9mm पतला है और बिना फोल्ड किए 4.7mm का है। इसका कुल वजन 231 ग्राम है। Honor Magic V2 के साथ 7.92 इंच की फोल्डेबल OLED स्क्रीन मिलती है। इससे पहले Xiaomi Mix Fold 2 को लेकर दावा था कि यह सबसे पतला फोन है जो कि महज 11.2mm का है। इसका वजन 262 ग्राम है। (Honor Magic V2)
Honor Magic V2 की स्पेसिफिकेशन और कीमत
Honor Magic V2 : अधिक ऑनर ने अपने नए फोन Honor Magic V2 को लॉन्च कर दिया है। Honor Magic V2 एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Honor Magic V2 को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Honor Magic V2 महज 9.9mm पतला है और बिना फोल्ड किए 4.7mm का है। इसका कुल वजन 231 ग्राम है। Honor Magic V2 के साथ 7.92 इंच की फोल्डेबल OLED स्क्रीन मिलती है। (Honor Magic V2)
Magic V2 में 7.92 इंच की LTPO OLED प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन 2156×2344 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ HDR 10+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,600 निट्स है। इसमें 6.43 इंच की कवर स्क्रीन मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। दूसरी डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,500 निट्स है। Magic V2 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। Honor Magic V2 का एक Ultrame एडिशन भी है जिसके साथ 16 जीबी तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। (Honor Magic V2)
कैमरे की बात करें तो Honor Magic V2 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.9 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। इसमें दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 20 मेगापिक्सल का है। यह एक टेलीफोटो लेस है और इसके साथ भी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। (Honor Magic V2)
Honor Magic V2 में एंड्रॉयड 13 आधारित MagicOS 7.2 मिलता है। फोन में 5000mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी है जिसके साथ 66W की चार्जिंग मिलती है। Magic V2 को ब्लैक, सिल्क ब्लैक, सिल्क पर्पल और गोल्ड कलर में पेश किया गया है। Honor Magic V2 की शुरुआती कीमत 8,999 चीनी युआन यानी करीब 1,03,033 रुपये है। फोन की बिक्री चीन में 20 जुलाई से शुरू होगी। भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। (Honor Magic V2)