Small Business Ideas : घर बैठे शुरू करें ये स्माल बिसनेस, हर सीजन में रहती है डिमांड, होगी जबरदस्त कमाई...
Small Business Ideas: Start this small business sitting at home, there is demand in every season, there will be tremendous earning... Small Business Ideas : घर बैठे शुरू करें ये स्माल बिसनेस, हर सीजन में रहती है डिमांड, होगी जबरदस्त कमाई...




Small Business From Home :
नया भारत डेस्क : घर बैठे अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको कई बिजनेस आडिया दे रहे हैं। जिसे आप अपनी शौक के मुताबिक, शुरू कर सकते हैं। ये ऐसे बिजनेस आडिया हैं। जिन्हें महिलाएं भी घर बैठे शुरू कर मोची कमाई कर सकती हैं। आप घर बैठे अचार बनाने का बिजनेस, टिफिन सर्विस, फूड ब्लॉग, जैसे कई बिनजेस में हाथ आजमा सकते हैं। अचार बनाने का बिजनेस आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। इसमें शुरू में आपको 10,000 रुपये का निवेश करना होगा। इसमें आप एक महीने में कम से कम 30,000-3,500 रुपये मासिक और लाखों रुपये सालाना आराम से कमा सकते हैं। (Small Business From Home)
अचार बनाने का बिजनेस :
आप अचार को ऑनलाइन, थोक बाजार, रिटेल मार्केट या रिटेल चेन को बेच सकते हैं। किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की कई स्कीम हैं, जिसमें इसका फायदा उठाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 900 वर्ग फुट का एरिया होना जरूरी है। अचार तैयार करना, अचार सुखाना, अचार को पैक करने के लिए खुली जगह की जरूरत होती है। (Small Business From Home)
टिफिन सर्विस का बिजनेस :
टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसे घर की महिलाएं भी कर सकती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए भारी-भरकम रकम की जरूरत नहीं है। टिफिन सर्विस देश के हर बड़े शहरों में है। यह बिजनेस दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसमें आपको हर हफ्ते से लेकर हर दिन का मैन्यू तैयार करना होगा। आजकल हेल्दी और घर जैसा खाने की तलाश हर किसी को रहती है। (Small Business From Home)
शहरी लाइफस्टाइल और नौकरी की भागदौड़ में लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वे अपने लिए बेहतर खाना बना सकें। इस मौके का फायदा आप Tiffin Service शुरू कर उठा सकते हैं। ऐसे लोग जिनके पास पैसों की कमी नहीं है लेकिन खाना बनाने का समय नहीं मिलता। उन्हें आप अच्छा खाना देकर मोटी रकम कमा सकते हैं। (Small Business From Home)
योग प्रशिक्षक :
योग ट्रेनर की मांग तेजी से बढ़ी है। ऐसा इसलिए कि योग से आप कई तरह की बीमारी और टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं। योग को सभी स्ट्रेस बस्टर तकनीकों से बेहतर माना जाता है और दुनियाभर में इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिला है। योग प्रशिक्षकों की भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अधिक डिमांड हैं। इसे बिजनेस के तौर पर करने पर आपको कोई निवेश भी नहीं करना होगा। हां, आपके पास योग का ज्ञान होना जरूरी है। (Small Business From Home)
फूड ब्लॉग का बिजनेस :
आपने देखा होगा कि जब आपके घर में कोई खाना बनता है तो एक स्वादिष्ट सुगंध आपके नाक में आती है। आखिर यह स्वादिष्ट भोजन कैसे बनता है। इसके लिए एक ब्लॉग बनाकर लिख सकते हैं। घर बैठे कई महिलाएं फूड ब्लॉगिंग के जरिए लाखों रुपये कमा रही हैं। ऐसे में अगर कोई हाउसवाइफ काम करना चाहती हैं तो वह फूड ब्लॉगिंग का बिजनेस शुरू करके हर महीने एक मोटी कमाई कर सकती हैं। (Small Business From Home)
मिनरल वाटर सप्लायर :
यह बिजनेस 10 हजार रुपए में शुरू हो सकता है। किसी भी सीजन में इस बिजनेस की डिमांड कम नहीं होती। यह बिजनेस आप घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके लिए दो लोगों की जरूरत होगी। पानी की बोतल को सप्लाई करने के पहले आपको सिर्फ फोन पर ऑर्डर की बुकिंग लेनी होगी। इस बिजनेस में नकद पेमेंट के चलते मुनाफा पहले महीने से ही मिलने लगता है। (Small Business From Home)