Virat Kohli Social Media Earnings: जानिए सोशल मीडिया पर पोस्ट से कितनी कमाई करते हैं विराट कोहली, कैसे कमाते हैं? रकम जानकर हो जाएंगे हैरान...

Virat Kohli Social Media Earnings: Know how much Virat Kohli earns from posts on social media, how does he earn? You will be surprised to know the amount... Virat Kohli Social Media Earnings: जानिए सोशल मीडिया पर पोस्ट से कितनी कमाई करते हैं विराट कोहली, कैसे कमाते हैं? रकम जानकर हो जाएंगे हैरान...

Virat Kohli Social Media Earnings: जानिए सोशल मीडिया पर पोस्ट से कितनी कमाई करते हैं विराट कोहली, कैसे कमाते हैं? रकम जानकर हो जाएंगे हैरान...
Virat Kohli Social Media Earnings: जानिए सोशल मीडिया पर पोस्ट से कितनी कमाई करते हैं विराट कोहली, कैसे कमाते हैं? रकम जानकर हो जाएंगे हैरान...

How much money Virat Kohli earns from social media:

 

यह तो आप जानते ही होंगे कि आजकल के सेलिब्रिटीज अपनी एक्टिविटीज के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं. इन सेलिब्रिटीज में ज्यादातर फिल्म और खेल से जुड़े लोग शामिल हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी जिस सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए आप इन सेलिब्रिटीज की रोजाना की एक्टिविटी को देखते-सुनते रहते हैं, वह इनकी कमाई का बहुत बड़ा जरिया है. जी हां, यकीन न हो तो इंस्टाग्राम स्पोर्ट रिच लिस्ट (Instagram Sport Rich List) उठाकर देख लें. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे जिस चहेते स्टार के पोस्ट को आप लाइक या शेयर करते हैं, वह इनकी कमाई को दिन दूनी-रात चौगुनी बढ़ाता रहता है.

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिनकी ट्विटर पर 5 करोड़ से ज़्यादा फॉलोविंग है. इंस्टाग्राम में भी विराट सबसे ज़्यादा पॉपुलर क्रिकेट हैं. और सिर्फ Twitter और Instagram में एक पोस्ट करके वह करोड़ों रुपए चुटकियों में कमा लेते हैं आपके ये तो सुना होगा कि विराट कोहली इंस्टाग्राम और ट्विटर में एक पोस्ट करके की करोड़ों रुपए कमा लेते हैं लेकिन कैसे कमाते हैं ये कोई नहीं बताता। लेकिन अपन आपको ये तो बताएंगे ही के विराट सोशल मिडिया से कितना पैसा कमाते हैं और साथ में ये भी बताएंगे कि विराट कोहली सोशल मिडिया में पोस्ट करके कैसे पैसा कमाते हैं. (Virat Kohli Social Media Income)

31 करोड़ लोग विराट को फॉलो करते हैं

विराट दुनिया के टॉप क्रिकेट प्लेयर्स में सबसे ज़्यादा पॉपुलर खिलाडी हैं. इसी लिए पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले हैं. सोशल मिडिया अकाउंट्स में विराट कोहली के फॉलोवर्स की संख्या 31 करोड़ है. जो Facebook, Instagram और Twitter को मिलाकर है. 

Instagram Following: 21.1 करोड़

Facebook Following: 4.9 करोड़

Twitter Following: 5 करोड़ (Virat Kohli Social Media Income)

विराट कोहली इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमाते हैं

विराट कोहली अगर इंस्टग्राम में सिर्फ एक पोस्ट कर दें तो उन्हें 1.088,000 डॉलर मिलते हैं मतलब 8.69 करोड़.

विराट कोहली इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं

पोस्ट करने के बदले उन्हें इंस्टाग्राम पैसे नहीं देता है, बल्कि जब विराट किसी ब्रांड का प्रमोशन करते हैं तो कंपनी उन्हें इतने पैसे देती है. जैसे अगर वो किसी कंपनी के प्रोडक्ट से जुडी फोटो शेयर कर दें तो उन्हें 8.6 करोड़ रुपए वही कंपनी अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए देती है.

विराट कोहली ट्विटर से कितना पैसा कमाते हैं

इसी ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए ट्विटर में सिर्फ एक पोस्ट करने के लिए विराट को 2.5 करोड़ रुपए मिलते हैं. (Virat Kohli Social Media Income)

विराट कोहली फेसबुक से कितना पैसा कमाते हैं

फेसबुक में भी विराट कोहली एक ब्रांड का पोस्ट करने के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए लेते हैं.

विराट कोहली की संपत्ति

Net worth: विराट कोहली की नेट वर्थ 115 मिलियन डॉलर है मतलब करीब 892 करोड़ रुपए. (Virat Kohli Social Media Income)