7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मियों को मिलेगी सौगात! DA में अगले साल भी होने वाली है बढ़ोतरी. जानिये पूरी अपडेट...
7th Pay Commission: Central employees will get a gift! There is going to be an increase in DA next year also. Know the full update... 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मियों को मिलेगी सौगात! DA में अगले साल भी होने वाली है बढ़ोतरी. जानिये पूरी अपडेट...




7th Pay Commission DA Hike:
केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike) करने जा रही है. अगर आप भी डीए बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं तो आपकी सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई के महंगाई भत्ते (Mehngai Bhatta) पर इंतजार खत्म होने वाला है. सरकार की तरफ से इसकी जल्दी घोषणा होने वाली है. इसकी तारीख भी तय हो गई है. सहयोगी वेबसाइट जी बिजनेस के सूत्रों के अनुसार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर यानी तीसरे नवरात्र पर होगा. सितंबर की सैलरी दो महीने के एरियर (7th Pay Commission DA Hike) के साथ आएगी. (7th Pay Commission DA Hike)
28 सितंबर को होगी घोषणा :
जुलाई से लेकर दिसंबर तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर ही अगले साल जनवरी में महंगाई भत्ता बढ़ेगा. जनवरी से लेकर जून तक के आंकड़ों के आधार पर जुलाई के महंगाई भत्ते की घोषणा जल्द होने वाली है. सूत्रों का दावा है कि जुलाई के महंगाई भत्ते का ऐलान तीसरे नवरात्र यानी 28 सितंबर को सरकार की तरफ से किया जाएगा. (7th Pay Commission DA Hike)
मिलेगा दो महीने का एरियर :
आपको बता दें 7th Pay commission के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों का डीए साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है. इसका आधार छह महीने का AICPI इंडेक्स होता है. इस बार जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कर्मचारियों को दो महीने के एरियर के साथ सितंबर माह की सैलरी मिलेगी. (7th Pay Commission DA Hike)
कितना बढ़ेगा डीए :
इस बार महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद है. इसके बाद यह बढ़कर 34 से 38 प्रतिशत हो जाएगा. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. डीए के 38 प्रतिशत होने से सैलरी में अच्छा उछाल आएगा. (7th Pay Commission DA Hike)
लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से जारी होते हैं आंकड़े :
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का अंदाजा AICPI इंडेक्स के आधार पर ही लगाया जाता है. All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े लेबर मिनिस्ट्री (Labour Ministry) की तरफ से जारी किए जाते हैं. इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है. (7th Pay Commission DA Hike)