सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार , की संयुक्त सचिव शर्मिला परीडा ने ओल्ड एज होम का शुभारंभ किया




बलरामपुर - जिले में दिल्ली से आई सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव शर्मिला परीडा के उपस्थिति में की संयुक्त सचिव शर्मिला परीडा के द्वारा आज वाड्रफनगर में स्थित वृद्ध आश्रम इंटीग्रेटेड प्रोग्राम फॉर सीनियर सिटीजन भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन प्रस्तावित योजना को मुख्यअतिथि के रूप में संयुक्त सचिव शर्मिला परीडा के उपस्थिति में उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमे क्षेत्रीय अतिथियों में वाड्रफनगर नगरपंचायत उपाध्यक्ष अमित यादव , सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी , विधायक प्रतिनिधि सुमन्त गुप्ता , जिला पंचायत सदस्य बिनोद जायसवाल , एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक पवन गुप्ता , एनएसयूआई अध्यक्ष अश्वनी यादव (बाबू ,) पार्षद - जसिंता खाखा , पंकज गुप्ता , संगीता दास , दिनेश दुबे , एल्डरमैन - ललिता राजवाड़े , ज्योति केरकेट्टा , संस्था के विशेष सहयोगी आशीष तिवारी , एवं सभी विभागों के विभगा अध्यक्ष भी सामिल रहे ।
साथ ही मंच के अध्यक्षता कर रहे शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर सिंह जी जिनका जन्म दिवस बृद्धा आश्रम में मनाया गया एवं इनके साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक - तोयज सुक्ला , शिवनंदन सुक्ला , बलराम साहू सामिल होकर सभी आएं आतिथियो के साथ फीता काटकर बृद्धा आश्रम का शुभारंभ किए ।
उसके पश्च्यात परख संस्था के द्वारा संचालित बृद्धा आश्रम की परियोजना प्रबंधक नेहा दास , स्टाफ में संगीता कुशवाहा , नेहा केसरी , दिब्या , सुरेश एवं संस्था के सहयोगी आर्यन शर्मा सहित संस्था के पूरी टीम ने मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
नेहा दास के द्वारा कार्यक्रम में आए सभी आतिथियो का आभार प्रकट किया गया । मंच का संचालन सेवा नृवित प्राचार्य हरिप्रसाद मिश्र ने किया ।
ओल्डेज होम के शुभारंभ के बाद मीडिया से संयुक्त सचिव शर्मिला परिडा ने कहा ...