CG BEMETARA:बेमेतरा जिले में अंर्तराज्य मोटर सायकल चोर गिरफ्तार….11 बाइक चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार, कीमती करीबन 3लाख रूपये का बाईक बरामद, 03 आरोपी गिरफ्तार..जिला बेमेतरा थाना नांदघाट पुलिस की कार्यवाही




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:दिनांक 01.03.2022 को थाना नांदघाट पुलिस को अपराध विवेचना आरोपी पतासाजी के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नारायणपुर चौक में तीन व्यक्ति मोटर सायकल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। कि सूचना पर तीनों संदेहीयों को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जैतपुरी, रायपुर बंजारी, रायपुर,भाठापारा, चक्रवाय मेला, दोहत्रा, संबलपुर, बोडतरा मुंगेली, अमलडीहा एवं अन्य स्थानों से बाईक चोरी करने के संबंध में बताया।
उपरोक्त तीनों आरोपियों – 1. शंभु भास्कर पिता रमे भास्कर उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 15 सतनामी पारा मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ,2. शेखर टंडन पिता विजय टण्डन उम्र 22 साल साकिन सतनामी पारा चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ,3.विधि से संघर्षरत बालक
उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के निम्न मोटर सायकल-
1. मो.सा. होण्डा ड्रीम युगा क्रं. CG- 25 -7178, चेचिस नंबर ME4JC589GET231414
2. मो.सा. आई स्मार्ट चेचिस नंबर MBLHA12ACF9M06300
3. मो.सा. पेशन प्रो इंजन नम्बर HA10ACJHK57191
4.मो.सा.एचएफ डिलक्स – चेचिस नंबर MBLHAC024KHD01347
5. मो.सा.एचएफ.डिलक्स चेचिस नंबर MBLHAR234JHH01531
6.होण्डा सीबी साईन क्रं.CG-22 –M-5966, चेचिस नंबर ME4JC65ALJ7253305
7.मो. सा. यामहा, क्रं. CG - 22 – K – 6095, इंजन 45SB017553
8.मो.सा.स्प्लेण्डर प्रो क्रं.CG- 04 – KW- 9775, इंजन नंबर HA10ELDHL43815
9. मो.सा. सीबी साईन चेचिस नंबर ME4JC734HHT089972
10.मो.सा. सीबी साईन चेचिस नंबर ME4JC735HHT070964
11.मो.सा. स्प्लेण्डर प्लस चेचिस नंबर MBLHAR079JHC98801
कुल 11 नग मोटर सायकल अनुमानित कीमत 3,00,000/-रूपये (तीन लाख रूपये) आंकी गई है।
उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना नांदघाट के अप.क्रं. 30/2022 धारा 379, अप.क्रं. 92/2022 धारा 379 भादवि., चौकी मारो अप.क्रं. 93/2022, अप.क्रं.100/2022 धारा 379 भादवि एवं इस्तगासा क्रमांक 01/2022 धारा 41(1-4) जाफौ., 379,34 भादवि. के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त आरोपियो से पुछताछ की जा रही है जिनसे और कई मोटर सायकल मिलने की संभावना है।
उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल व डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि शंकरलाल सोनवानी, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, प्रधान आरक्षक अश्वनी ठाकुर, सायबर सेल प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, प्रधान आरक्षक आनंद कुर्रे, दुर्गेश तिवारी, आरक्षक योगेश यादव, इंद्रजीत पाण्डेय, विनोद पात्रे, चेतन वैष्णव, रूपेन्द्र राजपूत, संजय साहू, हीरालाल साहू एवं थाना/चौकी के अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।