जागृति क्रिकेट क्लब भैयाथान के द्वारा 10 दिविसिय भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ शुरू..
संदीप दुबे✍️✍️✍️




संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - विकासखण्ड के स्थानीय खेल ग्राउंड में स्व.अवधेश्वरी प्रताप सिंह देव की स्मृति में जागृति युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का अयोजन किया गया है।इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े व अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच चिरमिरी व पटना के मध्य खेला गया जिमसें चिरमिरी टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओभर में 130 रन बनाई।लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना की टीम ने 9 ओभर में ही मैच अपने नाम कर लिया।
इस प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि आज के समय मे खेल बहुत ही जरूरी है खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और मन साफ रहता है खेल में एक दूसरे से पहचान भी होती है।ऐसे प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा प्रतिभावान खिलाड़ी भी निखरकर सामने आते हैं।
वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमेशा खेल के प्रति यहां के खिलाड़ियों के साथ रह कर उनकी भावनाओं के अनुसार इस मैच का अयोजन कराया गया है।जिससे खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन कर सकें।इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी।उन्होंने अपने पिता स्व.लाल अवधेश्वरी प्रताप सिंह के स्मृति पर प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए देने की बात कही है।
इस टूर्नामेंट में एमपी व यूपी के टीमें होंगी शामिल
यहां चल रहे टूर्नामेंट में उत्तरप्रदेश के लखनऊ,सोनभद्र,वाराणसी तथा मध्यप्रदेश के शहडोल,धनपुरी,कोतमा,बैढ़न के खिलाड़ियों भी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह,प्रदीप राजवाड़े,सुरेंद्र शर्मा,आशीष प्रताप सिंह,नवीन अग्रवाल,शान्तनु सिंह,अभय प्रताप सिंह,राहुल जायसवाल,अनिल सिंह,पारसनाथ सिंह,एसडीएम सागर सिंह,तहसीलदार ओपी सिंह,जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता,एसडीओ आरईएस मीनू मंडल,मुख्यालय सचिव आंनद सिंह,किशन अग्रवाल,अजय अग्रवाल,चन्द्रधर चतुर्वेदी,एसआई हिम्मत सिंह शेखावत,आयोजन समिति के सदस्य शिवम सिंह,श्याम चरण चतुर्वेदी,अजय यादव,गौसुल वरा, रज़ाक अंसारी,घनश्याम सिंह,विपिन चौबे,अभय वर्मा,विद्या चरण चतुर्वेदी,विकास तिवारी रूपेंद्र सोनी,मनीष नायक,राम यादव, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।