किसान, आदिवासी से लेकर समाज के सभी वर्गों के लिए यह धोखे, छल व फरेब का बजट, वित्त मंत्री ने मोदी कि गैरेंटी कि निकाली हवा - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

किसान, आदिवासी से लेकर समाज के सभी वर्गों के लिए यह धोखे, छल व फरेब का बजट, वित्त मंत्री ने मोदी कि गैरेंटी कि निकाली हवा - नरेन्द्र भवानी /आप नेता
किसान, आदिवासी से लेकर समाज के सभी वर्गों के लिए यह धोखे, छल व फरेब का बजट, वित्त मंत्री ने मोदी कि गैरेंटी कि निकाली हवा - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

किसान, आदिवासी से लेकर समाज के सभी वर्गों के लिए यह धोखे, छल व फरेब का बजट, वित्त मंत्री ने मोदी कि गैरेंटी कि निकाली हवा - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

विजनलेस है छत्तीसगढ़ राज्य का बजट,किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी का उल्लेख न करना छल का ताजा उदाहरण - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

जगदलपुर : मामले में आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष व जगदलपुर विधानसभा पूर्व प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने छत्तीसगढ़ के पहले बजट को देख कहा कि यह वित्त मंत्री ने बजट को जलेबी के जैसा सीधा दिखने जैसा वाला बजट पेस कर मोदी कि गैरेंटी कि हवा ही निकाल दी है, वह काहावत है ना कि उक्त व्यक्ति जलेबी के जैसा सीधा है जैसी बातों को चरितार्त करने जैसा यह बजट बेहद निराशा जनक,किसान, आदिवासी से लेकर समाज के सभी वर्गों के लिए यह धोखे, छल व फरेब का बजट साबित हुआ है।

मोदी की गारंटी के अनुसार किसानों से प्रति क्विंटल धान 3100 रुपये में खरीदा जाना था लेकिन इसका कोई उल्लेख न कर किसानों को भाजपा सरकार ने धोखा दिया है।किसानों- ग्रामीणों, युवाओं,समेत सभी पक्षों की बजट में उपेक्षा हुई है,पूरी तरह से विजनलेस है छत्तीसगढ़ राज्य का बजट,ठीक इसी प्रकार कर्ज माफी के मामले में भी किसान भाजपा के छल का शिकार हुए हैं।