'राष्ट्रीय सेवा योजना'के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम में शामिल हुवे बस्तर साँसद दीपक बैज




मुख्य अतिथियो के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ..
जगदलपुर (डिमरापाल)। आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम तेलीमारेंगा के माता रुक्मणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिमरापाल में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम में बस्तर साँसद दीपक बैज,ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य,निगम अध्यक्ष कविता साहू,पद्म श्री धर्मपाल सैनी कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण शामिल हुए।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथियो के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ततपश्चात माता रुक्मणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षकगण के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में पँहुचे।
साँसद बैज के स्वागत हेतु छात्राओं ने गीत गाकर अभिनंदन किया व माता रुक्मणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति भी दी गई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित साँसद बैज ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा-NSS के द्वारा प्रत्येक कार्ययोजना को जनजन तक पँहुचाना हमारे छात्रों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए,राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के माध्यम से,गांव में रैली निकालकर स्वास्थ्य विभाग से मिलकर शिविर स्थल पर सत प्रतिशत टीकाकरण करवाना।
स्वच्छता व बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ इन सभी चीजों के लिए प्रेरित करना आपका मुख्य लक्ष्य होना चाहिए,राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों में रहकर नेतृत्व क्षमता का विकास होता है जिससे व्यक्तित्व विकास होता है,और व्यक्तित्व विकास से ही समाज सेवा और देश का विकास होता है।
जीवन में कोई भी लक्ष्य छोटा नहीं होता,निरंतर अभ्यास करते रहने से एक ना एक दिन यह लक्ष्य जरूर प्राप्त होता है।छात्र जीवन में सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि गतिविधियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और यही अनुभव जीवन में काम आता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मपाल सैनी,ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य,निगम अध्यक्ष कविता साहू,तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,साँसद प्रतिनिधि दंतेवाड़ा प्रवीण राणा,जयमन सरपंच,जनपद अध्यक्ष कुँआकोंडा जोगा,सचिव माता रुक्मणि आश्रम प्रेमा पाठक,नेगपाल सिंह सदस्य माता रुक्मणी आश्रम,सोनसिंघ बघेल पंच,चन्दरलाल पंच,सुनीता कश्यप पंच,नित्या पंच,देवदास पटेल,विमल सलाम,गुलुन्द,होंडा, ग्रामीण/छात्र छात्रायें, समस्त शिक्षकगण माता रुक्मणि आश्रम व कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।