ग्रामीण अंचलों में सर्व आदिवासी समाज का संगठन हो रहा हे मजबूत....युवाप्रभाग विश्व आदिवासी दिवस की प्रचार प्रसार के साथ संगठन को दे रहे हैं मजबूती.....

ग्रामीण अंचलों में सर्व आदिवासी समाज का संगठन हो रहा हे मजबूत....युवाप्रभाग विश्व आदिवासी दिवस की प्रचार प्रसार के साथ संगठन को दे रहे हैं मजबूती.....
ग्रामीण अंचलों में सर्व आदिवासी समाज का संगठन हो रहा हे मजबूत....युवाप्रभाग विश्व आदिवासी दिवस की प्रचार प्रसार के साथ संगठन को दे रहे हैं मजबूती.....

छत्तीसगढ़,धमतरी...विश्व आदिवासी दिवस को लेकर नगरी ब्लॉक के युवाओं में इन दिनों खासा जोस दिखाई दे रहा है।जिला एवं तहसील सर्व आदिवासी समाज के युवाओं को विश्व आदिवासी दिवस की प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है।शनिवार को सर्व आदिवासी समाज नगरी के तहसील अध्यक्ष उमेश देव की अध्यक्षता के साथ युवाप्रभाग के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुंजाम और तहसील अध्यक्ष संतकुमार नेताम की अगुवाई में पोड़ागाँव में सर्व आदिवासी समाज का विशेष बैठक आहूत हुई।समाजिकजनों के बीच विश्व आदिवासी दिवस महापर्व मनाने पर विशेष चर्चा हुई। वहीं बैठक के दौरान पोड़ागाँव में सर्व आदिवासी समाज ग्रामीण इकाई का गठन भी सर्व सम्मिति से मनोनीत किया गया।देवदत्त सोम को पोड़ागाँव का अध्यक्ष बनाया गया।उपाध्यक्ष नरोत्तम नेताम,चुम्मन नाग,सचिव ज्ञानचंद सोम,सहसचिव पुनेश ध्रुव,संयुक्त सचिव पुनेश्वर सुर्याकर,कोषाध्यक्ष अरविंद नेताम,संरक्षक उमेश देव,रामानंद नाग,टीकाराम रावटे,सुरेन्द्र मरकाम,के साथ बतौर प्राथमिक सदस्य सुखराम सोरी,यतीन्द्र,अभिषेक,प्रहलाद सिंह नाग,ओम प्रकाश,रोहित नेताम,रोशन कुमार,चन्द्रभान ओटी,गौकरण,भुनेश्वर, चंन्द्रभान नाग,मन्नु ध्रुव,घसिया नेताम,अमरु राम,धर्मेंद्र कुमार,केशव जाहर सिंह,पिंटू,उदय सोरी, शोभाराम,प्रहलाद, मूलचंद,गौतम नाग,राकेश मरकाम,कोमल सिंह, रामकुमार, प्रदीप,अभिषेक ,रोमन सुर्याकर, पुरोहित नाग,पवन नाग,पदमन नेताम,परमानंद, प्रकाश सुर्याकर,ओंकार नाग,गंधारु राम,मनोज नाग,राकेश मरकाम,पूरन रावटे,मनीष ध्रुव,राम कश्यप,कल्याण ध्रुव सहित समाजिकजनों की उपस्थिति रही।