अजय शर्मा जांजगीर जिला अध्यक्ष मनोनीत
Ajay Sharma Janjgir District President Nominated




रायपुर। अजय शर्मा को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज में जांजगीर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया हैं। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज प्रदेश अध्यक्ष भारती किरण शर्मा ने संगठन का विस्तार करते हुए प्रेम चंद् शर्मा जांजगीर एवम निशा तिवारी के प्रस्तावना एवं संजय शुक्ला प्रदेश सचिव के अनुमोदन से अजय शर्मा को जांजगीर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया हैं। संगठन नियमावली व प्रदेश कार्यकारिणी के दिशानिर्देश का पालन करते हुए संगठनहित में समाज को लाभान्वित करनेवाले समस्त कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देंगें। व जांजगीर ईकाई में संगठन को सक्रिय बनाने संगठन विस्तार में आपकी महति योगदान की अपेक्षा के साथ उनको प्रदेश स्तर पर मनोनीत होने पर बहुत बहुत बधाई दी। सभी पदाधिकारियों ने प्रेषित की हैं।