13 नग भेंड के साथ चोरी के दो आरोपी चढ़े कुकदुर पुलिस के हत्थे ।

13 नग भेंड के साथ चोरी के दो आरोपी चढ़े कुकदुर पुलिस के हत्थे ।
13 नग भेंड के साथ चोरी के दो आरोपी चढ़े कुकदुर पुलिस के हत्थे ।

पंडरिया/ दिनांक- 09.09.2022 को प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे 13 नग भेड़ किमती 1,50,000/- रुपये को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर वरिष्ठ अधिकारी गणों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपियों के पता तलाश हेतु थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम गठित कर क्षेत्र के अलग-अलग स्थान में रवाना किया गया। जिस पर जल्द ही पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई और महज चंद घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ। पुलिस के विश्वसनीय मुखबिर के सूचना पर ग्राम कोदवा गौड़ान तिराहा में संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) रिन्कु खाण्डे पिता अश्वनी खाण्डे उम्र 27 साल सा. गोड खाम्ही थाना लोरमी जिला मुंगेली (छ.ग.)। (2). सरोसा साहू पिता झंगर साहू उम्र 32 साल सा. अमलडीही थाना लोरमी जिला मुंगेली (छ.ग.) का होना बताया जिनके कब्जे से 13 नग भेड़, घटना में प्रयुक्त एक टाटा मेगा एक्स.एल. वाहन क. सी.जी. 28 एच-8614 नीला रंग को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया है।