CG JOB NEWS : यहाँ आयोजित होगा प्लेसमेंट कैंप, 10वीं पास छात्र भी दे सकते है आवेदन
Jashpur news : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में 22 मई तथा आई. टी. आई. आरा में 23 मई 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।




Jashpur news : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में 22 मई तथा आई. टी. आई. आरा में 23 मई 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एसआईएस एलटीडी आरा जशपुर छ.ग. संस्था द्वारा निम्नानुसार रिक्तियॉ प्राप्त हुई है।
इसके अंतर्गत संस्था में सुरक्षा गार्ड के 50 पद एवं सुरक्षा अधिकारी के 50 पद शामिल है। सुरक्षा गार्ड हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं सुरक्षा अधिकारी हेतु शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट पास मांगी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 22 एवं 23 मई 2023 को प्रातः 11.00 बजे से अपने मूल दस्तावेज के साथ उक्त स्थान पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।