CG CRIME NEWS : वन विभाग की बड़ी कार्यवाई, लकड़ी तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
Bijapur news बीजापुर। सागौन एवं अन्य लकड़ी से भरी ट्रेक्टर को तोयनार में पकड़ा गया है। मुखबिर की सूचना पर बीजापुर बफर रेंजर विनोद तिवारी व डि




Bijapur news बीजापुर। सागौन एवं अन्य लकड़ी से भरी ट्रेक्टर को तोयनार में पकड़ा गया है। मुखबिर की सूचना पर बीजापुर बफर रेंजर विनोद तिवारी व डिप्टी रेंजर नीरज श्रीवास्तव और उनकी टीम ने दबिश देकर अवैध सागौन परिवहनकर्ता को पकड़नें में सफलता मिली है।
लगातार अवैध सागौन परिवहन व तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाई की है। जप्त लड़की की कीमत लगभग 50 से 60 हज़ार बताया जा रहा है। हालांकि इलाके में बेशकीमती लकड़ियों की धड़ल्ले से अवैध तस्करी अब भी चल रही है।