CG CRIME News : गांजे की तस्करी करने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार, 5 किलो मादक पदार्थ के साथ दो मोटर साइकिल जब्त
महासमुंद। MAHASMUND CRIME : जिले में आये दिन गांजा तस्कर गंजे की तस्करी करते ही रहते है। उड़ीसा प्रदेश से ही सभी गंजे की तस्करी करते है।




महासमुंद। MAHASMUND CRIME : जिले में आये दिन गांजा तस्कर गंजे की तस्करी करते ही रहते है। उड़ीसा प्रदेश से ही सभी गंजे की तस्करी करते है। पुलिस हैरान है कि इतने धरपकड़ कार्रवाई होने के बावजूद तस्कर गंजे की तस्करी करना नहीं छोड़ रहे है।
सरायपाली पुलिस ने उड़ीसा प्रदेश से गांजा की तस्करी मोटर साइकिल में कर रहे तीन गांजा तस्करों को 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है गंजे की कीमत 1 लाख रूपये बताई जा रही है। आरोपियों से दो मोटर साइकिल बरामद किया गया है। तीनों तस्करों के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड में जेल भेजा जा रहा है।
- किशोर पालेश्वर पिता धनेश्वर पालेशवर चपिया बसना,
- आदित्य चौहान पिता कपूर चौहान चपिया बसना,
- दुर्गेश नायक पिता लक्ष्मण नायक।