CG अपहरण और दुष्कर्म: घर से स्कूल जाने निकली नाबालिग छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म…आरोपी बार-बार दुष्कर्म को देता रहा अंजाम.... फिर हुआ ये....अपहरण एवं बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार......

CG Kidnapping and Rape: Kidnapping and raping a minor girl who came out from home to school छत्तीसगढ़ के थाना भाटापारा ग्रामीण जिलाबलौदाबाजार-भाटापारा में नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

CG अपहरण और दुष्कर्म: घर से स्कूल जाने निकली नाबालिग छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म…आरोपी बार-बार दुष्कर्म को देता रहा अंजाम.... फिर हुआ ये....अपहरण एवं बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार......
CG अपहरण और दुष्कर्म: घर से स्कूल जाने निकली नाबालिग छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म…आरोपी बार-बार दुष्कर्म को देता रहा अंजाम.... फिर हुआ ये....अपहरण एवं बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार......

CG Kidnapping and Rape: Kidnapping and raping a minor girl who came out from home to school

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के थाना भाटापारा ग्रामीण जिलाबलौदाबाजार-भाटापारा में नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर परिजन को किया गया सुपुर्द तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता ।

 

 पुलिस अधीक्षक महोदय  दीपक कुमार झा द्वारा जिले में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में ततपरतापूर्वक आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी , विनोद मंडावी थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा  नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को  गिरफ्तार किया गया! 

 

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.09.2022 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि  दिनांक 13.09.2022 के, सुबह 9:30 बजे इसकी नाबालिक लड़की घर से स्कूल जा रही हूं कह कर निकली थी जो वापस घर नहीं लौटी वक्त नाबालिग बालिका को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण कर ले जाने की संभावना पर  अपराध क्रमांक 518/2022 धारा 363 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जमीनी स्तर एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर  तत्काल कार्यवाही कर पीड़िता को आरोपी करण उर्फ दादू यादव पिता सूरीत राम यादव उम्र 19 वर्ष ग्राम कैथी थाना भाटापारा ग्रामीण के कब्जे से बरामद कर मामले में सुमार दस्तयाब किया गया पीड़िता के कथन के आधार पर मामले सदर में धारा 366,376 भा द वि एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को विधिवत दिनांक 24.09.2022 को गिरफ्तार किया गया!