CG ब्रेकिंग : सड़क पर उतरे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे, 5 किलोमीटर पैदल चल कर तय किया सफर, जानिए क्या है इन मासूमों की मांग.....

जिले के वाड्रफनगर में आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया।

CG ब्रेकिंग : सड़क पर उतरे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे, 5 किलोमीटर पैदल चल कर तय किया सफर, जानिए क्या है इन मासूमों की मांग.....
CG ब्रेकिंग : सड़क पर उतरे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे, 5 किलोमीटर पैदल चल कर तय किया सफर, जानिए क्या है इन मासूमों की मांग.....

बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर में आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया। यह सारे बच्चे ग्राम पंचायत कोटराही में संचालित स्कूल में अध्ययनरत हैं और 5 किलोमीटर पैदल सफर तय कर वाड्रफनगर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया।

भोजन पानी की समस्या से परेशान एकलव्य आवासीय विद्यालय कोटराही के छात्र बुधवार को सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया. अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर आवागमन बाधित होने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में हॉस्टल में पानी की व्यवस्था की गई.

सड़क पर उतरे छात्र हॉस्टल अधीक्षक को हटाने की मांग पर अड़े थे. छात्रों ने बताया कि उनके हॉस्टल में भोजन-पानी और बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बच्चों ने बताया कि हमारी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

छात्र-छात्राओं द्वारा अचानक किए गए इस चक्का जाम से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची उन्होंने स्टूडेंट्स को समझाया उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन सारे स्टूडेंट्स अपनी जिद पर अड़े हैं ऐसे में प्रशासन की टीम ने तत्काल पानी की व्यवस्था करने के लिए टैंकर स्कूल में भिजवाया है और बोर खनन की व्यवस्था में जुट गई है।