CG - गांजा की तस्करी : हल्बाकचोरा घर में गांजा बिक्री करते पकड़े गये आरोपी, आरोपी से 20.628 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद, गांजा की अनुमानित कीमत 1,00000/-रूपये मिला...




अवैध रूप से गांजा बिक्री करते पाये गये आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
हल्बाकचोरा घर में गांजा बिक्री करते पकड़े गये आरोपी
मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गांजा का मामला थाना नगरनार में दर्ज
आरोपी से 20.628 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद
जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,00000/-रूपये
जप्त संपत्ति :- 1. मोबाईल 02 नग
2. एक ग्रे कलर का मारूति सुजुकी अल्टो 800 क्र-सीजी.17के.एन. 0135
3. एक काला रंग का मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस क्र-सीजी.17. एलए-8874
4. एक बजाज डिस्कवर मोटर सायकल क्र- सीजी.17. केई-4705
5. आईकार्ड-01 नग।
अनुमानित कीमती लगभग 1,95,000 रूपये
नाम आरोपी :- सुशांत सिकदार पिता संतोष सिकदार उम्र 31 वर्ष नि0 हिकमीपारा ग्राम हल्बाकचोरा लोहरापारा,जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)
जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति ग्राम हल्बाकचोरा में अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गान्जा रखकर लोगो को बिक्री करता है, जो ग्राहक की तलाश कर रहा है, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा ग्राम हल्बाकचोरा पहुंचकर घेराबंदी कर, संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम सुशान्त सिकदार निवासी जगदलपुर रहने वाला बताया। जिसस घर मे ंरखे गांजा घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पुछने पर घर में गांजा रखना व उडीसा प्रांत से गांजा लाकर बिक्री करना बताया। जिससे बरामद एक नीला रंग का प्रिमियम राजश्री पान मसाला चैन वाला प्लास्टिक बडा थैला के अंदर प्लास्टिक टेप से चिपका सिल्लीनुमा 07 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा मात्रा-20.628 किलोग्राम अनुमानित कीमती-1,00000रूपये एवं 02 नग मोबाईल फोन,एक ग्रे कलर का मारूति सुजुकी अल्टो 800 क्र0-सीजी.17.के.एन.0135, एक काला रंग का मोसा. हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्र.-सीजी.17.एलए.8874 एवं एक बजाज डिस्कवर मोसा. क्र.-सीजी.17केई.4705 कीमती लगभग 1,95,000 रूपये एवं एक आईकार्ड मिला। जिस संबंध में पुछने करने पर गांजा रखने का कोई वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया।
आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से गांजा जप्त किया गया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, अनुसंधान में लिया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक -शिवानंद सिंह
सउनि. -प्रमोद सिन्हा
प्र.आर. -अनंतराम बघेल, उमेश चंदेल
आरक्षक -युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार, रोशन चैहान,संजय रजावत, एवं अमिला वट्टी