CG - गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही : शातिर तरीके से हो रही थी तस्करी, लाखों का गांजा जब्त, 4 नशे के सौदागर गिरफ्तार.....

गांजा तस्करों के खिलाफ राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर भी शामिल है। तस्करों के पास से साढ़े 17 लाख का सामान भी जब्त किया गया है।

CG - गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही : शातिर तरीके से हो रही थी तस्करी, लाखों का गांजा जब्त, 4 नशे के सौदागर गिरफ्तार.....
CG - गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही : शातिर तरीके से हो रही थी तस्करी, लाखों का गांजा जब्त, 4 नशे के सौदागर गिरफ्तार.....

रायपुर। गांजा तस्करों के खिलाफ राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर भी शामिल है। तस्करों के पास से साढ़े 17 लाख का सामान भी जब्त किया गया है।

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे 

दरअसल, एसएसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 29 मई को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखें है। साथ ही टाटीबंध चौक से जरवाय बीएसयूपी कालोनी की ओर जा रहे है। इस सूचना पर थाना प्रभारी कबीर नगर को आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश दिए गए। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को थाना कबीर नगर के जरवाय बीएसयूपी कालोनी स्थित तालाब के पास रूकवाया गया। वाहन में 4 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम अजहरूद्दीनन कुरैशी उर्फ अजहर, अजय गौरे, कन्हैया गुर्जर एवं रूपेन्द्र सिंह चौहान होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर गांजे की खेप पाई गई।

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60.468 किलोग्राम गांजा कीमत 12,09,360 रुपये नगदी रकम 1500 रुपये और एक वैन्यु कार क्रमांक सीजी 04 एनबी 4941, 2 नग मोबाइल टोटल कीमत 17,50,860 रुपये जब्त किये गए। आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 129/24 धारा 20बी, 20सी, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। प्रकरण में 2 आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।