CG में निगम अफसर पर जानलेवा हमला VIDEO: सड़क किनारे लगी गुमटी हटवा रहे थे अधिकारी... युवक ने की तार से गला घोंटकर मारने की कोशिश... फिर जो हुआ... युवक की जमकर पिटाई... देखें वीडियो.....

Deadly attack on corporation officer, young man tried to strangle him with wire, young man was beaten, Watch Viral video, Bilaspur

CG में निगम अफसर पर जानलेवा हमला VIDEO: सड़क किनारे लगी गुमटी हटवा रहे थे अधिकारी... युवक ने की तार से गला घोंटकर मारने की कोशिश... फिर जो हुआ... युवक की जमकर पिटाई... देखें वीडियो.....
CG में निगम अफसर पर जानलेवा हमला VIDEO: सड़क किनारे लगी गुमटी हटवा रहे थे अधिकारी... युवक ने की तार से गला घोंटकर मारने की कोशिश... फिर जो हुआ... युवक की जमकर पिटाई... देखें वीडियो.....

Deadly attack on corporation officer, young man tried to strangle him with wire, young man was beaten, Watch Viral video

Bilaspur: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी का बिजली तार से युवक ने गला दबा दिया. कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर अलग किया. युवक की जमकर पिटाई कर दी. निगम टीम पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है. बिजली तार से गला दबाते देख कर्मचारियों ने जान बचाई. 

निगम की टीम द्वारा साइंस कॉलेज के सामने अतिक्रमण हटाने के दौरान गोल्डी नामक युवक ने निगम दस्ता प्रभारी पर हमला किया. आरोपी को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया. आरोपियों में गोल्डी गुप्ता पिता गोरेलाल गुप्ता उम्र 25 साल और भावेश गुप्ता पिता गोरेलाल गुप्ता 22 साल पता बहतराई चौक चिंगराजपारा अटल आवास है. 

 

शहर में सड़क किनारे ठेला और गुमटी लगाकर दुकान चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी. तभी दो युवकों ने विवाद करते हुए जमकर हंगामा मचाया. सरकंडा थाना क्षेत्र के साइंस कॉलेज रोड में नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान निगम की जेसीबी बेजा कब्जा तोड़ने की कार्रवाई कर रही थी. नगर निगम की इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा खुद खड़े होकर अपनी टीम के साथ अतिक्रमण तोड़वा रहे थे.

यहां बने अवैध दुकानों पर जेसीबी चलाई जा रही थी. तभी अचानक गोल्डी गुप्ता नाक के युवक पीछे से आया और बिजली तार लेकर अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा पर हमला कर दिया. युवक उनका गला दबाने की कोशिश किया. नगर निगम के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया. फिर हमलावर युवक की जमकर पिटाई शुरू कर दी. इस बीच दूसरा युवक भावेश गुप्ता भी पहुंच गया. उसने भी हंगामा मचाते हुए कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया.