केआर लॉ कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए फलदार व छायादार पौधे कॉलेज के शिक्षकों व छात्र- छात्राओं ने इन पौधों की देखभाल करने की ली शपथ

केआर लॉ कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए फलदार व छायादार पौधे कॉलेज के शिक्षकों व छात्र- छात्राओं ने इन पौधों की देखभाल करने की ली शपथ

बिलासपुर,पौधरोपण कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर सहित  विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर सैकड़ों पौधे लगाए गए। इस दौरान लोगों ने फलदार व छायादार पौधे रोपित किए। सीएमडी चौके स्थित कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय में पौधरोपण किया गया। साथ ही कॉलेज के शिक्षकों व छात्र- छात्राओं ने इन पौधों की देखभाल करने की शपथ भी ली।  छात्राओं ने कहा कि इन दिनों पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। वातावरण में फैल रहे इस जहर को रोकने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि अधिक संख्या में पौधे रोपित किए जाएं। पेड़- पौधों के अंधाधुंध दोहन से यह स्थिति बनी है। उन्होंने सभी से पौधे लगाने व उनका संरक्षण किए जाने की अपील की। कालेज प्रांगण में  पौधरोपण कर उनके संरक्षण की शपथ ली। और कहा कि तापमान में हो रही निरंतर वृद्धि और मानसून परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने के लिए सभी को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर जित्तू ठाकुर प्रियंक ठाकुर मोहन ठाकुर वैभव दुबे अनुभव अग्रहरि अभिषेक तिवारी प्रभात सोनछत्र हरीश बंजारे  शान्तनु कपूर विकास मधुकर रघुवीर कंचना यूके, तृप्ति जोगी शिल्पा जोशी कविता अग्रवाल सौम्या मौर्य, इतु भट्टाचार्य, अदिति वर्मा पायल साहू आकांशा प्रतिमा