CG ब्रेकिंग: मकान मालिक के बेटे ने अपने ही किराएदार के घर की चोरी.... मां के साथ किराएदार गई थी बाजार.... बेटे ने लैपटॉप और जेवर चुराए.... बेचता इससे पहले हुआ ये......

The accused of theft was arrested Landlord son robbed his own tenant house

CG ब्रेकिंग: मकान मालिक के बेटे ने अपने ही किराएदार के घर की चोरी.... मां के साथ किराएदार गई थी बाजार.... बेटे ने लैपटॉप और जेवर चुराए.... बेचता इससे पहले हुआ ये......

...

रायपुर। रायपुर पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मकान मालिक के बेटे ने अपने ही किराएदार के घर चोरी की। आरोपी से चोरी किया नकद रकम व जेवर बरामद किया गया। पुरानी बस्ती थाना टीम व साइबर टीम ने संयुक्त कार्यवाही की। मामला थाना पुरानी बस्ती का है। लोकेश सोनकर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा दिन में उसके सुने घर मे कमरे का ताला तोड़कर अलमारी के अंदर रखें सोने चांदी के जेवरात एवं लैपटॉप नगदी रकम सहित कुल मशरूका 150000 को चोरी किया गया हैं।

इस पर तत्काल थाने चोरी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के तत्काल बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना पुरानी बस्ती और साइबर टीम के द्वारा 24 घंटे के अंदर ही आरोपी मकान मालिक के लड़के पुरषोत्तम उर्फ गोविंदा सोनकर से चोरी गए माल मशरूका को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अपने ही घर में चोरी कर ली। मां के साथ किराएदार बाजार गई थी। बेटे ने लैपटॉप और जेवर चुराए। बेचता इससे पहले पुलिस ने पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।