CG: शिक्षा विभाग का बर्खास्त कर्मी, महिला सहित 3 गिरफ्तार, 24 से अधिक बेरोजगारों से करोड़ो की ठगी, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान......

3 including Education department dismissed employee and woman arrested, cheated of crores of rupees on the pretext of job in different departments

CG: शिक्षा विभाग का बर्खास्त कर्मी, महिला सहित 3 गिरफ्तार, 24 से अधिक बेरोजगारों से करोड़ो की ठगी, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान......
CG: शिक्षा विभाग का बर्खास्त कर्मी, महिला सहित 3 गिरफ्तार, 24 से अधिक बेरोजगारों से करोड़ो की ठगी, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान......

Crime News

रायपुर: अलग - अलग विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ो रूपये ठगी करने वाले शिक्षा विभाग का बर्खास्त कर्मी एवं 01 महिला सहित कुल 03 को गिरफ्तार किया गया है। नौकरी लगाने का झांसा देकर लगभग 02 दर्जन से अधिक बेरोजगारों को अपना शिकार बनाये है। बड़े अधिकारियों से परिचय होना बताकर लोगों को अपने झांसा में लेते थे। आरोपी श्याम सुंदर राव शिक्षा विभाग रायपुर का बर्खास्त कर्मी है। आरोपियान न्यू राजेन्द्र नगर लालपुर स्थित प्रोग्रेसिव पाईंट में खोलकर अपना ऑफिस रखें थे।

देवकी ध्रुव ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सांकरा जिला धमतरी की निवासी है। आज से लगभग 01 वर्ष पूर्व जिला धमतरी के सिहावा नगरी में एक कार्यक्रम के दौरान प्रार्थिया की मुलाकात स्वयं शर्मा नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने प्रार्थिया को अपना परिचय इंटक का कार्यकर्ता होना तथा अपने एप्रोच के आधार पर सरकारी नौकरी लगवाना बताया था। उसके बाद से दोनों के मध्य फोन में बात होती रहती थी जिस पर प्रार्थिया को स्वयं शर्मा के बातों पर विश्वास हो गया। प्रार्थिया अपने जीजा शिव नेताम के साथ प्रोग्रेसिव पाईंट लालपुर न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर स्थित स्वयं शर्मा के ऑफिस में जाकर स्वयं शर्मा एवं प्रीति शर्मा से मिली, जो प्रार्थिया को रेलवे विभाग में नौकरी लगाने का आश्वासन देकर 1,50,000 रूपये की मांग किये। जिस पर प्रार्थिया 50,000 रू. नगदी प्रीति शर्मा को दी तथा प्रार्थिया फोन पे के माध्यम से प्रीति शर्मा के खाते में 40,000 रूपये ट्रांसफर की। प्रीति शर्मा एवं स्वयं शर्मा प्रार्थिया को आश्वासन दिये कि एक सप्ताह में रेल्वे विभाग में सुपरवाईजर के पद पर नौकरी लग जायेगी। उसके बाद दोनों प्रार्थिया का फोन उठाना बंद कर दिये, जिस पर प्रार्थिया कई बार उनके आफिस आयी किन्तु दोनों ऑफिस मंे नहीं मिलते थे।

प्रार्थिया द्वारा पुनः दूसरे के फोन से प्रीति शर्मा को फोन करने पर प्रीति शर्मा बोली कि पैसा वापस नही करूंगी जो करना है कर लो। इसी तरह स्वयं शर्मा एवं प्रीति शर्मा द्वारा देवचरण मानिकपुरी निवासी ग्राम देवझार अहिवारा दुर्ग सहित अन्य लगभग 20 लोगों को अलग - अगल विभाग मंे नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे करोड़ो रूपये ठगी कर ना ही उनका नौकरी लगवाये और ना ही उनका रकम वापस किये, कि प्रार्थियों की रिपोर्ट पर स्वयं शर्मा एवं प्रीति शर्मा के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 352/24 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित अन्य पीड़ितो से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपियों की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर प्रकरण में आरोपी भीष्म नारायण शर्मा उर्फ स्वयं शर्मा एवं धनेश्वरी वर्मा उर्फ प्रीति शर्मा को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा खमतराई रायपुर निवासी श्याम सुंदर राव जो शिक्षा विभाग रायपुर का बर्खास्त कर्मी है, के कहने पर उसके साथ मिलकर लोगों को अपने झांसे में लेकर नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 02 दर्जन लोगों से करोड़ो रूपये ठगी करना स्वीकार किया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी श्याम सुंदर राव को भी पकड़ा गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।  

गिरफ्तार आरोपी

01. भीष्म नारायण शर्मा उर्फ स्वयं शर्मा पिता कौशल शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम तूता सेक्टर 23 बी.एस.यु.पी. कॉलोनी मकान नंबर 62 व 63 थाना अभनपुर जिला रायपुर। हाल पता जय अंबे अस्पताल के सामने देवपुरी थाना टिकरापारा रायपुर।

02. धनेश्वरी वर्मा उर्फ प्रीति शर्मा पिता कैलाश वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी शंकरपुर वार्ड नंबर 07 थाना चिखली जिला राजनांदगांव छ.ग.। हाल पता जय अंबे अस्पताल के सामने देवपुरी थाना टिकरापारा रायपुर।

03. श्याम सुंदर राव पिता कामेश्वर राव उम्र 50 वर्ष निवासी सन्यासी पारा सोलापुरी माता मंदिर के पास थाना खमतराई जिला रायपुर।