CG- थूक चटवाने के नाम पर हत्या: धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, 3 दोस्त गिरफ्तार......

Chhattisgarh Crime, Murder News, Killed With A Sharp Weapon, 3 Friends Arrested रायपुर। पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से वार कर हत्या करने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत नया तालाब पास मोहन साहू की हत्या किये है। थूक चटवाने के नाम पर आरोपियों ने मृतक की हत्या की थी। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चापड़नुमा हथियार जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 485/22 धारा 302, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 

CG- थूक चटवाने के नाम पर हत्या: धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, 3 दोस्त गिरफ्तार......
CG- थूक चटवाने के नाम पर हत्या: धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, 3 दोस्त गिरफ्तार......

Chhattisgarh Crime, Murder News, Killed With A Sharp Weapon, 3 Friends Arrested

 

रायपुर। पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से वार कर हत्या करने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत नया तालाब पास मोहन साहू की हत्या किये है। थूक चटवाने के नाम पर आरोपियों ने मृतक की हत्या की थी। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चापड़नुमा हथियार जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 485/22 धारा 302, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 

 

थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत नया तालाब पास हत्या की गई थी। मृतक की पहचान मोहन साहू उम्र 32 साल निवासी नया तालाब गुढ़ियारी के रूप में की गई। साथ ही पुलिस टीम के सदस्यों को पूछताछ में यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक मोहन साहू का 02 माह पूर्व नया तालाब निवासी अनिल महतो से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनिल महतो की पतासाजी करते हुए अनिल महतो को पकड़ा गया। 

कड़ाई से पूछताछ करने पर अनिल महतो द्वारा बताया गया कि लगभग 02 माह पूर्व मृतक मोहन साहू विवाद करते हुए अपना थूक उसे चटवाया था इसी बात से क्षुब्ध होकर वह अपने साथी पुखराज पटेल उर्फ राजू एवं अरविन्द देवार के साथ मिलकर मोहन साहू की हत्या करने की योजना बनायी तथा योजना के अनुसार दिनांक घटना को तीनों आरोपियों ने मिलकर घटना स्थल नया तालाब पास मौका पाकर अपने पास रखें चापड़नुमा हथियार से मोहन साहू पर ताबड़तोड वार कर उसकी हत्या कर दिये एवं फरार हो गये। 

 

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चापड़नुमा हथियार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 485/22 धारा 302, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। 

 

आरोपियों के लिस्ट

 

01. अनिल महतो पिता नामी महतो उम्र 29 साल नया तालाब नेता बगीचा के पीछे थाना गुढ़ियारी रायपुर।

02. पुखराज पटेल उर्फ राजू पिता हरीश पटेल उम्र 27 साल निवासी नया तालाब पाठक किराना स्टोर के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर। 

03. अरविन्द देवार पिता मुत्तु देवार उम्र 23 साल निवासी नया तालाब के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर।