VIDEO: ...जब CM भूपेश ने पूछा, ऋण माफी का लाभ हुआ?.... किसानों ने बताया, 20 हजार से 2 लाख तक माफ हुआ कर्जा.... परसों फिर आपके खाते में आएगा पैसा.... मुख्यमंत्री के कहते ही जोर-जोर से बजने लगी तालियां.... देखें वीडियो.....

farmer loan waiver, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel सुकमा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए विधानसभा बीजापुर के ग्राम कुटरु पहुंचे। भेंट-मुलाकात के लिए बीजापुर विधानसभा के ग्राम कुटरू पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माता गुड़ी में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने यहां भैरमगढ़ बीजापुर क्षेत्र के 28 देवगुड़ी के जीणोद्धार कार्य का लोकार्पण एवं 35 देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। विधानसभा बीजापुर के ग्राम कुटरु के भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- मैं कुटरू में पहली बार आया हूँ। हमने ऋण माफी की। आपको भी ऋण माफी का लाभ हुआ होगा।

VIDEO: ...जब CM भूपेश ने पूछा, ऋण माफी का लाभ हुआ?.... किसानों ने बताया, 20 हजार से 2 लाख तक माफ हुआ कर्जा.... परसों फिर आपके खाते में आएगा पैसा.... मुख्यमंत्री के कहते ही जोर-जोर से बजने लगी तालियां.... देखें वीडियो.....
VIDEO: ...जब CM भूपेश ने पूछा, ऋण माफी का लाभ हुआ?.... किसानों ने बताया, 20 हजार से 2 लाख तक माफ हुआ कर्जा.... परसों फिर आपके खाते में आएगा पैसा.... मुख्यमंत्री के कहते ही जोर-जोर से बजने लगी तालियां.... देखें वीडियो.....

farmer loan waiver, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel

 

सुकमा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए विधानसभा बीजापुर के ग्राम कुटरु पहुंचे। भेंट-मुलाकात के लिए बीजापुर विधानसभा के ग्राम कुटरू पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माता गुड़ी में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने यहां भैरमगढ़ बीजापुर क्षेत्र के 28 देवगुड़ी के जीणोद्धार कार्य का लोकार्पण एवं 35 देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। विधानसभा बीजापुर के ग्राम कुटरु के भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- मैं कुटरू में पहली बार आया हूँ। हमने ऋण माफी की। आपको भी ऋण माफी का लाभ हुआ होगा।

 

किसानों ने बताया कि उनका 20 हजार से 2 लाख तक कर्जा माफ हुआ है। मुख्यमंत्री के कहते ही कि परसों फिर आपके खाते में राजीव गांधी न्याय योजना का पैसा आएगा, तालियां जोर-जोर से बजने लगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उन्हें भी 7 हजार दिया जा रहा है। हमारी सरकार बैगा गुनिया, गायता, पेरमा, मांझी को भी 7 हजार दे रही है। उन्होंने तेंदू पत्ता की संग्रहण राशि के बारे में ली जानकारी और पूछा किस किसान ने ट्रैक्टर ली है, तभी किसान मंगलूराम ने बताया कि मैंने मैसी ट्रैक्टर लिया है। आपकी सरकार बनते ही ले ली थी।

 

 

मुख्यमंत्री बोले- पहले किश्त न चुका पाने के कारण किसानों का ट्रैक्टर खींचा जाता था, लेकिन अब पहली बार हो रहा है कि किसानों का ट्रैक्टर नहीं खींचा जा रहा है, क्योंकि पर्याप्त राशि मिल रही है। सुकमा प्रेसवार्ता में सीएम ने कहा की सुकमा में आज बहुत बदलाव आया है। आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण के स्तर में हुई है वृद्धि। आदिवासियों की आय में वृद्धि हो रही है, क्षेत्र में लघु वनोपज खरीद बढ़ी है। अंदरूनी क्षेत्रों में राशन दुकान खोले जा रहे हैं, बंद पड़े स्कूलों का पुनः संचालन हो रहा है। सुकमा, जहां से नक्सलवाद की शुरुआत हुई थी, आज वहां नक्सलवाद बहुत पीछे जा चुका है। ग्रामीण जो पहले सुरक्षा कैंप का विरोध करते थे, आज सुरक्षा कैंप की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के मध्य स्थापित हुए हैं मैत्री संबंध।

 

 

मुख्यमंत्री बोले- वास्तविक हितग्राहियों को मिल रहा है वन अधिकार, जिसमे वे कृषि के साथ, पशुपालन, मछलीपालन, मुर्गीपालन आदि कार्य कर रहे है। गौठानो में रोजगारमूलक गतिविधियों से बढ़ा है महिलाओं का आत्मविश्वास। आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही। सुविधा शिविर, जिला प्रशासन की अनूठी पहल। अंदरूनी गांव के निवासियों को भी मिला आधार, जाति, निवास, आयुष्मान कार्ड। 31 हजार से अधिक बच्चों को घर पहुंच दिया जाति प्रमाण पत्र।

मुख्यमंत्री बोले- हमारा निरंतर प्रयास है आदिवासियों को जल जंगल जमीन का अधिकार दिलाना, जिन्हे परेशानी है, उनसे चर्चा के लिए खुले है द्वार।जिन्हे भारतीय संविधान पर विश्वास नहीं, उनसे संवाद करना मुमकिन नहीं। वन अधिकार पट्टा मिलने, जाति प्रमाण पत्र समय पर मिलने और योजनाओं का लाभ मिलने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।