महेश चन्द्रवंशी से प्रदेश कन्वेयर जतिन ने कि मुलाकात।

महेश चन्द्रवंशी से प्रदेश कन्वेयर जतिन ने कि मुलाकात।

 

 

कवर्धा ,पंडरिया - छत्तीसगढ़ एन एस यू आई के प्रदेश कन्वेयर बनने के पश्चात जतिन पटेल छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी के निज निवास पहुच कर सौजन्य मुलाकात किया । छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी के निज निवास पहुचने पर एन एस यू आई के प्रदेश कन्वेयर जतिन पटेल का आयोग सदस्य ने आत्मीय स्वागत करते हुए उनका माल्यार्पण से स्वागत कर मुह मीठा कराया। छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी ने जतिन पटेल से कहा कि आप होनहार युवा छात्र नेता हो जिसे कांग्रेस पार्टी ने अपने छात्र विंग में प्रदेश कन्वेयर जैसे पद देकर बड़ी महती जिम्मेदारी दिया है , आयोग सदस्य ने कहा कि जतिन पटेल अपने कार्य प्रडाली से कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे इसमे कोई संशय नही है। इस अवसर पर जतिन पटेल ने पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य से मुखातिब होकर कहा कि आज आपसे आशीर्वाद प्राप्त किया जिससे मुझे आंतरिक शक्ति प्राप्त हुई है उन्होंने कहा कि आपके मार्गदर्शन में कार्य कर कांग्रेस पार्टी सिद्धान्त के अनरूप छात्रों के हक की लड़ाई लड़ूंगा। उक्त जानकारी अमित पड़वार निज सहायक छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ने दिया।