CG ‘द बर्निंग ट्रक’ VIDEO: चलती ट्रक में लगी भीषण आग.... 1 करोड़ का तेंदूपत्ता समेत ट्रक जलकर खाक.... देखें VIDEO......
Chhattisgarh fire in moving truck, Truck with Tendu leaves worth 1 crore burnt down कांकेर। तेंदूपत्ता से भरी ट्रक में आग लग गई। ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। तेंदूपत्ता भरकर भानुप्रतापपुर की तरफ से ट्रक आ रही थी। हादसा भानुप्रतापपुर के कोरर के मावलीपारा राठी राइस मील के पास हुआ। चारामा के ग्राम पुरी स तेंदूपत्ता भरकर भानुप्रतापपुर जा रही ट्रक में कोकानपुर के पास आग लग गई।आग लगने का कारण ट्रक में ऊपर तक लोड तेंदुपत्ता का बिजली तार के संपर्क में आना है।




Chhattisgarh fire in moving truck, Truck with Tendu leaves worth 1 crore burnt down
कांकेर। तेंदूपत्ता से भरी ट्रक में आग लग गई। ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। तेंदूपत्ता भरकर भानुप्रतापपुर की तरफ से ट्रक आ रही थी। हादसा भानुप्रतापपुर के कोरर के मावलीपारा राठी राइस मील के पास हुआ। चारामा के ग्राम पुरी स तेंदूपत्ता भरकर भानुप्रतापपुर जा रही ट्रक में कोकानपुर के पास आग लग गई।आग लगने का कारण ट्रक में ऊपर तक लोड तेंदुपत्ता का बिजली तार के संपर्क में आना है।
आग लगने के बाद ट्रक एक किमी तक चलती रही जिसके बाद चालक को तेंदुपत्ता में आग लगने का आभास हुआ। तेज गर्मी में सूखे तेंदुपत्ता धधक कर जलने लगे। कांकेर से फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक तेंदुपत्ता तथा ट्रक पुरी तरह जल चुके थे। ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीएफ 6713 ग्राम पुरी से तेंदूपत्ता भरकर भानुप्रतापपुर की ओर आ रही थी। ट्रक अब्दुल तौफीक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की आग लगने से ट्रक समेत 1 करोड़ का तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया है।
पूरी से तेंदूपत्ता लोडकर लाते समय मावलीपारा के पास ट्रक कंडक्टर ने बिजली तार को बांस से उठाकर ट्रक को पार कराया था। इसी दौरान ट्रक में ऊपर तक लोड तेंदुपत्ता बिजली तार के संपर्क में आ गया और उसकी चिंगारी तेंदुपत्ता पर गिर गई, जिससे आग लग गई। आभास होने पर ट्रक चालक ने समझदारी दिखाते ट्रक को खेत मे नीचे उतार दिया। खेत के बोर से आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन कामयाब न हुआ।