CG CRIME NEWS : मामूली विवाद के चलते बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Korba news : कोरबा जिले के करतला थाना अंतर्गत ग्राम फत्तेगंज के सराईभांठा में रविवार को देर रात हत्या की घटना सामने आयी।

CG CRIME NEWS : मामूली विवाद के चलते बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
CG CRIME NEWS : मामूली विवाद के चलते बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Korba news : कोरबा जिले के करतला थाना अंतर्गत ग्राम फत्तेगंज के सराईभांठा में रविवार को देर रात हत्या की घटना सामने आयी। दुलार सिंह कंवर 50 वर्ष की हत्या उसके दत्तक पुत्र ने कर दी। हत्या की वजह शराब पी कर घर आना था।

बताया जा रहा है दुलार सिंह कंवर के बच्चे नहीं है। उसने 8 साल पहले बड़े भाई राम लाल के बड़े बेटे चंद्र कुमार को गोद लिया। पालन-पोषण के साथ ही उसका परिवारिक रीति रिवाज के साथ विवाह भी किया। चंद्र कुमार के दो बच्चे भी हैं व सभी एक साथ रहते थे। दुलार सिंह ने कुछ दिन पहले घर पर पूजा पाठ का आयोजन किया था जिसमें पुजारी को देने के लिए घर पर अलग से चावल रखा था। उसे चन्द्र कुमार ने बेचकर शराब पी लिया।

रविवार देर शाम चंद्र कुमार घर आया तो पिता ने इस हरकत पर आपत्ति जताई। दोनों के बीच विवाद हो गया और चंद्र कुमार ने दुलार सिंह पर टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद करतला पुलिस ने आरोपी चंद्र कुमार को पकड़ लिया।दुलार सिंह के शव को पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।