CG News : स्वास्थ्यकर्मियों के समर्थन में उतरे संविदा कर्मी, एस्मा से नाराज होकर दिया सामूहिक इस्तीफा....

सर्व विभागीय संविदा कर्मियों के आंदोलन और फिर उनपर सख्ती बरतते हुए सरकार की तरफ से एस्मा लागू किये जाने पर बवाल मचा हुआ है। एस्मा लागू किये जाने से नाराज बीजापुर के संविदा कर्मचारियों ने अपना सामूहिक इस्तीफ़ा सौंप दिया है।

CG News : स्वास्थ्यकर्मियों के समर्थन में उतरे संविदा कर्मी, एस्मा से नाराज होकर दिया सामूहिक इस्तीफा....
CG News : स्वास्थ्यकर्मियों के समर्थन में उतरे संविदा कर्मी, एस्मा से नाराज होकर दिया सामूहिक इस्तीफा....

बीजापुर। सर्व विभागीय संविदा कर्मियों के आंदोलन और फिर उनपर सख्ती बरतते हुए सरकार की तरफ से एस्मा लागू किये जाने पर बवाल मचा हुआ है। एस्मा लागू किये जाने से नाराज बीजापुर के संविदा कर्मचारियों ने अपना सामूहिक इस्तीफ़ा सौंप दिया है। बता दे कि जिले में करीब 800 संविदा कर्मी अलग अलग विभागों में कार्यरत है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस तरह के सामूहिक इस्तीफे का सीधा असर शासकीय कामकाज पर देखने को मिलेगा।

वहीं छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा लगाए जाने के विरोध में संविदा कर्मी सड़क पर उतर आए हैं। नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे संविदाकर्मियों ने शुक्रवार को बालोद में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। फिर सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा प्रशासन को सौंप दिया है। इससे पहले कर्मचारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नयाबस स्टैंड से कलेक्ट्रेट तक पहुंचे, लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। इसके बाद एडीएम योगेंद्र श्रीवास आए और कर्मचारियों ने इस्तीफा सौंप दिया। 

राजधानी में भी इस्तीफा

संघ ने बताया कि इससे पहले करीब 400 संविदा कर्मचारी रायपुर में इस्तीफा दे चुके हैं। इसके बाद आज 350 कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा प्रशासन को सौंप दिया है। संविदा कर्मचारियों ने कहा कि पिछले चुनाव में हम मुख्यमंत्री के पास नहीं गए थे। वह हमारे आंदोलन स्थल पर आए और कहा था कि हमें सरकार में आने का मौका दो। 10 दिन के भीतर आपको रेगुलर करेंगे। उनके पांच साल के कार्यकाल में केवल दो महीना बचा हुआ है। इसमें भी वे अपने वादे से मुकर रहे हैं और संविदा कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं।