Chhattisgarh Employees News : कर्मचारियों को बड़ा झटका,मंत्री और शीर्ष अधिकारियों से सीधे नहीं मिल पाएंगे अधिकारी और कर्मचारी,पढ़िए पत्र…

कर्मचारी-अधिकारी अब अपनी समस्या को लेकर मंत्री व सीनियर अफसरों से सीधे नहीं मिल पायेंगे। उन्हें मुलाकात से पहले विभागीय अनुमति लेनी होगी।

Chhattisgarh Employees News : कर्मचारियों को बड़ा झटका,मंत्री और शीर्ष अधिकारियों से सीधे नहीं मिल पाएंगे अधिकारी और कर्मचारी,पढ़िए पत्र…
Chhattisgarh Employees News : कर्मचारियों को बड़ा झटका,मंत्री और शीर्ष अधिकारियों से सीधे नहीं मिल पाएंगे अधिकारी और कर्मचारी,पढ़िए पत्र…

रायपुर, 18 जून 2024 कर्मचारी-अधिकारी अब अपनी समस्या को लेकर मंत्री व सीनियर अफसरों से सीधे नहीं मिल पायेंगे। उन्हें मुलाकात से पहले विभागीय अनुमति लेनी होगी। इसे लेकर एसीएस हेल्थ मनोज पिंगुआ ने डायरेक्टर हेल्थ, संचालक आयुष, खाद्य एवं औषधि नियंत्रक, सभी मेडिकल कालेजों के डीन, सभी सीएमएचओ और सिविल सर्जन को निर्देश जारी कर दिया है। बिना अनुमति कर्मचारी व अधिकारी के मंत्री व सीनियर अफसरों से मुलाकात को सरकार ने अनुशासनहीनता माना है। एसीएस ने ये भी कहा है कि जो भी बिना विभागीय अनुमति के ही अधिकारियों से मुलाकात करता है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

 

 

जानकारी के मुताबिक विभागीय चैनल से अधिकारी व कर्मचारियों को नियमानुसान अनुमति लेनी होगी। इसके लिए लिखित आवेदन प्रस्तुत करना होगा। निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि बिना अनुमति जाने की वजह से ना सिर्फ कर्मचारियों का समय खराब होता है, बल्कि अनुशासन भी प्रभावित होता है। एसीएस के मुताबिक जिन समस्याओं को लेकर शीर्ष अधिकारी व मंत्री के पास अधिकारी या कर्मचारी आते हैं, दरअसल उनका समाधान निचले स्तर पर ही अधिकारी तरफ से हो सकता है, बावजूद वो मंत्रालय पहुंच जाते हैं।